चेन पुलिंग के कारण 4.5 घंटे रुकी रही राजेंद्रनगर-तिनसुकिया एक्स

यात्री परेशान रेलकर्मियों में हड़कंप बरारी (कटिहार) : राजेन्द्रनगर-तिनसुकिया एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13281 अप में छात्रों द्वारा चेन पुलिंग किये जाने से काढ़ागोला रेलवे स्टेशन के पूरब में तकरीबन साढ़े चार घंटे तक ट्रेन खड़ी रही. इससे यात्री परेशान होते रहे. रेल चालक सहित कर्मियों की भाग-दौड़ लगी रही. शाम 5.25 बजे ट्रेन को काढ़ागोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:38 AM

यात्री परेशान रेलकर्मियों में हड़कंप

बरारी (कटिहार) : राजेन्द्रनगर-तिनसुकिया एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13281 अप में छात्रों द्वारा चेन पुलिंग किये जाने से काढ़ागोला रेलवे स्टेशन के पूरब में तकरीबन साढ़े चार घंटे तक ट्रेन खड़ी रही. इससे यात्री परेशान होते रहे. रेल चालक सहित कर्मियों की भाग-दौड़ लगी रही. शाम 5.25 बजे ट्रेन को काढ़ागोला रेलवे स्टेशन से गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया.
13281 अप राजेन्द्रनगर-तिनसुकिया एक्सप्रेस अचानक लेवल क्रांसिग-5/बी पर रुक गयी. ट्रेन के
चेन पुलिंग के…
चालक, गेट मैन आदि ने देखा कि इंजन के पास वाली बोगी का चेन पुलिंग कर पूरा पाइप खोल दिया गया है, इसके कारण ट्रेन साढ़े चार घंटे के बाद रवाना की जा सकी. काढ़ागोला रेलवे स्टेशन मास्टर पीएम घोष ने बताया कि ट्रेन 13281 अप राजेन्द्रनगर-तिनसुकिया एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार छात्रों ने काढ़ागोला आउटर प्वांइट पर चेन पुलिंग कर दिया. यह घटना सभी ट्रेनों के साथ की जा रही है. स्टेशन मास्टर ने बताया कि ट्रेन आउटर प्वांइट पर मंगलवार को 13.50 बजे से 15.13 बजे तक खड़ी रही. किसी प्रकार से चालक ने 15.15 बजे काढ़ागोला स्टेशन के बीच वाली लाइन पर 15.15 बजे से 5.25 बजे तक खड़ी होने के बाद ट्रेन को रवाना किया. जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह क़ुशवाहा,
जयप्रकाश सिंह, चन्द्रमोहन सिंह, तिनसुकिया में सफर कर रहे यात्री अंजनी, जयकांत आदि ने बताया कि लंबी यात्रा में व्यवधान उत्पन्न करनेवाले उपद्रवियों पर लगाम नहीं लगाने के कारण रेल यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है.

Next Article

Exit mobile version