एपीएल परिवार के पुनर्वास का प्रावधान नहीं

बैठक में बोले डीएम सरकार से मांगा गया है मार्गदर्शन विस्थापित परिवारों को चार डिसमिल जमीन दी जानी है कितने परिवारों को बसाया जाना है मांगी गयी है रिपोर्ट कटिहार : सरकार का प्रावधान है. एपीएल परिवार के पुनर्वासन को लेकर सरकार का फिलहाल कोई नियम नहीं है. इसके लिए सरकार से मार्गदर्शन की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 5:33 AM

बैठक में बोले डीएम सरकार से मांगा गया है मार्गदर्शन

विस्थापित परिवारों को चार डिसमिल जमीन दी जानी है
कितने परिवारों को बसाया जाना है मांगी गयी है रिपोर्ट
कटिहार : सरकार का प्रावधान है. एपीएल परिवार के पुनर्वासन को लेकर सरकार का फिलहाल कोई नियम नहीं है. इसके लिए सरकार से मार्गदर्शन की मांग की गयी है. समाहरणालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र में उक्त बातें कहीं. गुरुवार को आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि नदी के कटाव से विस्थापित अब तक कितने परिवार को जमीन देकर बसाया गया है एवं शेष कितने परिवारों को बसाया जाना जाना है.
इससे संबंधित अंचलवार समीक्षा कर विस्थापित परिवारों को चार डिसमिल जमीन दी जानी है. इसके लिए अंचलवार भूमि की उपलब्धता की जानकारी ली जा रही है एवं भेजे गये अभिलेखों के अनुसार नियमानुसार स्वीकृति देने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने सभी सीओ को उपलब्ध कराये गये प्रपत्र में प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
पुनर्वासित करने के लिए जिला प्रशासन गंभीर
डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन प्रावधानों के मुताबिक कटाव से विस्थापित हुये परिवारों को पुनर्वासित करने के लिये संवेदनशील है. इस दिशा में कार्रवाई की जा रही है. जिला राजस्व की समीक्षा करते हुये डीएम ने कहा कि थाना भवनों के लिये भूमि का प्रस्ताव खाता खेसरा के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर होने वाली बैठकों का प्रतिवेदन नियमित रूप से भेजे. जिसमें इस बात का उल्लेख को की धारा 307 के तहत आये मामलों, मारपीट आदि अन्य प्रकृति के मामलों की संख्या का उल्लेख हो. उन्होंने भूदान की जमीन एवं भूदान की भूमि का अंचल अभिलेखों तथा भूदान कार्यालय के अभिलेखों से मिलान कराने का भी निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त मापी पंजी, जिले के वक्फ बोर्ड की संपत्ति, मंदिर चाहरदिवारी का निर्माण की भी समीक्षा की. कहा कि उक्त निर्माण एवं परिसंपत्तियां किस तरह है. उसका भी स्पष्ट प्रतिवेदन होना चाहिए. इसके साथ-साथ कृषि गणना फेज-2 के प्रतिवेदन की समीक्षा की तथा बताया कि आगामी 29 जून को सांख्यिकी दिवस मनाया जाएगा. जिसमें सभी अंचल पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. इस बैठक में अपर समाहर्ता जफर रक़ीब, सदर एसडीओ उदिता सिंह, डीपीआरओ बृजेश कुमार विकल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version