सांसद ने लोगों से की शांति बनाये रखने की अपील

कटिहार : एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद तारिक अनवर ने जिलावासियों से आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कटिहार शांति एवं सद्भावना के लिए जाना जाता है. कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया की आड़ में आपसी सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इस तरह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 5:27 AM

कटिहार : एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद तारिक अनवर ने जिलावासियों से आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कटिहार शांति एवं सद्भावना के लिए जाना जाता है. कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया की आड़ में आपसी सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इस तरह के असामाजिक तत्वों के कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए श्री अनवर ने कहा कि ऐसे तत्वों से सचेत रहने की जरूरत है.

सांसद ने कहा कि कटिहार जिला सांप्रदायिक सौहार्द के लिए देश भर में जाना जाता है. कटिहार के सद्भाव एवं भाईचारा को बिगाड़ने का जो लोग प्रयास कर रहे है, उनके खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक सरोकारों से जुड़े संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जिले में आपसी भाईचारा एवं सद्भाव बनाने में सहयोग प्रदान करें. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा स्थिति को सामान्य बनाये जाने की कार्रवाई की सराहना करते हुए सांसद ने कहा कि कटिहार के प्रबुद्ध लोग एवं जनसामान्य में समझ काफी है. कुछ असामाजिक तत्व के उकसाने पर किसी तरह का सद्भाव नहीं बिगड़ेगा. पार्टी के जिला प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला ने कहा कि असामाजिक तत्वों की करतूत से यहां का आपसी सद्भाव नहीं बिगड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version