इधर खुदकुशी में महिला रही नाकाम, तो पति ने मार डाला
केनगर : दहेज प्रताड़ना से तंग एक महिला जब खुदकुशी में नाकाम रही, तो उसके पति ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया. मौत से चंद घंटे पहले ही वह अस्पताल से आयी थी. उसकी हत्या के बाद ससुरालजनों ने आनन-फानन में उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया, जबकि उसके मायके वालों […]
केनगर : दहेज प्रताड़ना से तंग एक महिला जब खुदकुशी में नाकाम रही, तो उसके पति ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया. मौत से चंद घंटे पहले ही वह अस्पताल से आयी थी. उसकी हत्या के बाद ससुरालजनों ने आनन-फानन में उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया, जबकि उसके मायके वालों ने मोबाइल पर दाह संस्कार करने से मना किया था. केनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया बलुआ गांव में शनिवार की देर रात हुई इस वारदात से सनसनी फैल गयी. ग्रामीण इस मामले पर जहां चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.
मृतका सीता देवी (30) दो बच्चे की मां थी. मृतका के भाई कटिहार जिला निवासी राम प्रसाद चौहान ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सीता की शादी गढ़िया बलुआ निवासी धन्नो लाल चौहान के पुत्र सुरेंद्र चौहान से छह वर्ष पूर्व हुई थी. उसने बताया कि उसका बहनोई सुरेंद्र
इधर खुदकुशी में…
उसकी बहन को दहेज के लिए बराबर मारपीट व परेशान करता रहता था. अक्सर रुपये के लिए उसे मारपीट कर मायके भेज देता था. हालांकि हर बार समझा-बुझा कर मामले को शांत कर दिया जाता था, लेकिन सुरेंद्र के रवैये में कोई बदलाव नहीं होता था.
उसने बताया कि इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसकी बहन ने शुक्रवार को जहर खा लिया. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. रामप्रसाद ने बताया कि शनिवार को सुबह में कुछ निजी कार्य से वह कटिहार लौट गया था . शनिवार को रात के 11 बजे के करीब उसके बहनोई सुरेंद्र ने मोबाइल पर कॉल कर बताया कि सीता की मौत हो गयी. जब उन्होंने जानना चाहा कि जब अस्पताल में वह ठीक हो गयी तब क्या हुआ जो उसकी मौत हो गयी. इसका जवाब देने की बजाय वह चुप रहा. तब इधर से रामप्रसाद ने कहा कि वे लोग पहुंच रहे हैं, उसके बाद दाह संस्कार करना. हालांकि मायके के लोगों के पहुंचने के पहले ही ससुरालवालों ने आनन-फानन में रात में ही दाह-संस्कार कर दिया .
सुबह में जब मृतका के मायके के लोग जुटे और अपने स्तर से ग्रामीणों से रात की घटना के बारे में पूछताछ की तो उन्हें शंका हो गयी कि उसकी मौत स्वाभाविक नहीं है. मृतका के भाई ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में आवेदन दिया है. इसमें पति सहित अन्य परिजनों को आरोपित बनाया है . केनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि विवाहिता की हत्या की आशंका की बाबत भाई की ओर से लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. छानबीन के बाद दोषी पाये जाने पर आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.
केनगर थाना क्षेत्र के गढ़िया बलुआ गांव में देर रात हुई वारदात
एक दिन पहले महिला ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की
अस्पताल से इलाज करा कर लौटने के बाद हुई घटना की शिकार
कटिहार निवासी मृतका के भाई ने कहा, दहेज के लिए की गयी हत्या