पूर्व सांसद ने रेल मंत्री व आला अधिकारी को लिखा पत्र

कटिहार : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कटिहार- बारसोई रेलखंड के खैरा रेलवे गेट संख्या केएम-5 ई पर बन रहे अंडर रेल ब्रिज को तत्काल रोकने की मांग पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी ने रेल मंत्री तथा रेलवे के आला अधिकारी से की है. रेल मंत्री को लिखे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 3:50 AM

कटिहार : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कटिहार- बारसोई रेलखंड के खैरा रेलवे गेट संख्या केएम-5 ई पर बन रहे अंडर रेल ब्रिज को तत्काल रोकने की मांग पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी ने रेल मंत्री तथा रेलवे के आला अधिकारी से की है. रेल मंत्री को लिखे पत्र में पूर्व सांसद श्री चौधरी ने कहा है कि खैरा एवं डंडखोरा के लोगों को अंडर रेल ब्रिज होने से कई तरह की समस्या झेलनी पड़ेगी. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि रेलवे गेट संख्या केएम-5 ई से होकर जिला मुख्यालय कटिहार से प्रधानमंत्री सड़क गुजरती है, जो इस इलाके का मुख्य सड़क है. उक्त सड़क डंडखोरा, कदवा, आजमनगर, बारसोई होते हुये बिहार को बंगाल से भी जोड़ती है.

Next Article

Exit mobile version