अनुपम का नहीं मिल रहा सुराग पुलिस तहकीकात . पांच दिन बीते
परिजनों का टूट रहा सब्र का बांध, साथ ही कई गलत आशंकाओं से भयभीत भी हैं. कटिहार : शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी विनय मंडल के सत्रह वर्षीय पुत्र अनपुम का पांचवें दिन भी सुराग नहीं लग पाया. जिस कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा है. साथ ही कई गलत आशंकाओं से […]
परिजनों का टूट रहा सब्र का बांध, साथ ही कई गलत आशंकाओं से भयभीत भी हैं.
कटिहार : शहर के ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी विनय मंडल के सत्रह वर्षीय पुत्र अनपुम का पांचवें दिन भी सुराग नहीं लग पाया. जिस कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ जा रहा है. साथ ही कई गलत आशंकाओं से परिजन भयभीत भी हैं. अनुपम के अपहरण को लेकर सहायक थाना में पीड़ित पिता विनय मंडल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की सघनता से जांच में जुट गयी है. अबतक अनुपम को लेकर कोई फोन या मैसेज भी परिजन को नहीं मिली है. इधर अनुपम की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस ने घटना बाबत शहर के कई स्थलों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. जिसमें ऐसी अपहरण करने या फिर जबरन ले जाने की घटना शहर में कही भी सामने नहीं आयी न ही इस बाबत स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार की सूचना ही दी है.
मंगलवार को सात बजे शाम शहीद चौक पर देखा गया है अनुपम को : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम सात बजे लापता अनुपम को शहीद चौक पर अकेले देखा गया. उसके साथ कोई नहीं था. तो सवाल अब यह उठता है कि घर से वह पांच बजे निकला सात बजे तक वह अकेले शहीद चौक पर उसे देखा गया है. जिसका सीसीटीवी फुटेज में भी पहचान की जा चुकी है. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर अनुपम गया तो कहां गया. क्या उसका अपहृत हो गया है या फिर वह पारिवारिक कलह में घर से बाहर कहीं निकल गया है.
मोबाइल पिता ने ले ली थी, दोस्त को कहा था कि घर में नहीं रहने की है इच्छा : इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह स्कॉटिस का नवम स्कूल का छात्र था. बीते दो दिन पूर्व उसके पिता ने उससे मोबाइल ले लिया था. जिस कारण वह घर वालों से नाराज था. इस बात को लेकर उसने अपने एक दोस्त शुभम को कहा था कि वह अब घर में नहीं रहना चाहता है. संभवत: यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि वह घर से नाराज होकर कहीं निकल गया हो. पुलिस सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि वह घर से 80 हजार रुपये लेकर निकला है. अब यह बात उठती है कि आखिर वह इतनी बड़ी रकम लेकर घर से क्यों गया. क्या वह सही में घर में नही रहना चाहता था या फिर उसका सच में अपहृण हो गया है. फिलहाल इन सभी सवालों के उत्तर की तलाश में कटिहार पुलिस जुट गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
घटना बाबत प्राथमिकी दर्ज कर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस लापता अनुपम की बरामदगी को लेकर अनुसंधान कर रही है. शहरी क्षेत्र व रेलवे के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अबतक परिजनों को किसी का फोन लापता अनुपम को लेकर नहीं आयी है. जिससे संभवत: उसके अपहरण की गुंजाइश कम लग रही है. पुलिस ने पीड़ित के पिता के लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज नामजद नाबालिग दोस्तों से भी पूछताछ कर ली है. बावजूद अबतक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस अपहृत को बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
अनुपम कुमार, सहायक थानाध्यक्ष