11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क लोगों को पहुंचा रही अस्पताल

सूरत-ए-हाल. शहर के हाजीपुर में एनएच चलने लायक नहीं रहा वाहन तो दूर, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल कटिहार : चौंकिए मत आप कटिहार शहर में प्रवेश कर रहे हैं. कटिहार शहर के मुख्य द्वार पर यह जर्जर व खंडहर नुमा सड़क कटिहार आने वाले सभी लोगों का स्वागत करती है. यह सड़क कोढ़ा […]

सूरत-ए-हाल. शहर के हाजीपुर में एनएच चलने लायक नहीं रहा

वाहन तो दूर, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल
कटिहार : चौंकिए मत आप कटिहार शहर में प्रवेश कर रहे हैं. कटिहार शहर के मुख्य द्वार पर यह जर्जर व खंडहर नुमा सड़क कटिहार आने वाले सभी लोगों का स्वागत करती है. यह सड़क कोढ़ा में जाकर एनएच 31 से जाकर मिलती है. यह सड़क कोई छोटी-मोटी सड़क नहीं है बल्कि एनएच 81 है. इस सड़क पर हजारों छोटे-बड़े गढे की भरमार है. छोटे-बड़े गड्ढे से गुजरते हुए कष्टदायक यात्रा के लिए यह सड़क जाना जाता है. एनएच 81 सड़क खासकर हाजीपुर गांव के समीप चलने लायक नहीं रह गया है. सड़क की जर्जरता के कारण प्रतिदिन दो चार छोटी बड़ी गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो रही है.
इसके बावजूद भी प्रशासन मुकदर्शक बन बैठा है. हाजीपुर ग्राम निवासी मो मनावर का कहना है कि मैं ट्रक से बालू ढोने का मजदूरी करता हूं. लेकिन सड़क जर्जर होने के कारण पिछले एक माह से बालू से भरा ट्रक का आवागमन नहीं हो रहा है. जिसके कारण मुझे मजदूरी नहीं मिल रही है. मजदूरी का काम नहीं मिलने से पिछले एक पखवाड़े से घर में बैठे हैं. जिसके कारण भरण पोषण में कठिनाई हो रही है. ट्रक चालक बबलु यादव का कहना है कि इस सड़क पर चलने से चक्का का फट जाना या ट्रक का सामान टूट जाना आम बात हो गयी है. रिक्शा चालक मो हजरत अली, हाजीपुर ग्राम निवासी कहते हैं कि सड़क खराब रहने के कारण सड़क पर रिक्शा नहीं चल रही है. जिसके कारण जिसके कारण पैसे की तंगी हो गयी है.
हाजीपुर निवासी वकील अहमद का कहना है कि सड़क खराब रहने के कारण प्रतिदिन दो चार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रही है. जिससे हम लोगों को काफी भय बना रहता है. हाजीपुर निवासी मो वातिक का कहना है कि सड़क जर्जर एवं खंडर आने से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड संख्या 7 के वार्ड आयुक्त अजमल हुसैन कहते हैं कि ईद त्योहार से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बरारी आगमन को लेकर नगर निगम के द्वारा जर्जर सड़क पर ईट का टुकड़ा गिराया गया था जो दो चार दिन में ही वाहन के परिचालन में कीचड़ हो जाने से ईंट का टुकड़ा बेकार साबित हो गया है. वार्ड संख्या 8 के वार्ड आयुक्त अजीमुलहक का कहना है कि हाजीनगर ग्राम से गुजरने वाली यह सड़क जर्जर हो गया है. सड़क पर वाहन चलने लायक सड़क नहीं रह गया है. जिसके कारण राहगीर सहित वाहन चालकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. यह सड़क की मरम्मत मानव शरीर से निर्माण करने का अधिकार क्षेत्र से बाहर है. जिसके कारण इस सड़क का दुर्दशा है. वार्ड आयुक्त का कहना है हम लोग को छोटी-छोटी सड़क या नाली निर्माण करने के लिए पावर है. इस सड़क का निर्माण या मरम्मत हम लोग के अधिकार क्षेत्र से बाहर है. इसके बावजूद भी मेयर एवं जिलाधिकारी से कई बार आग्रह किया गया है कि इस सड़क की मरम्मत करायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें