बरामदे में सो रहे अधेड़ की गला रेत कर हत्या

मामला रिजवानपुर पंचायत के बिदेपुर गांव का बलिया बेलौन : क्षेत्र के रिजवानपुर पंचायत के बिदेपुर गांव में 50 वर्षीय मो कालू की सोमवार की रात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नरेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 5:15 AM

मामला रिजवानपुर पंचायत के बिदेपुर गांव का

बलिया बेलौन : क्षेत्र के रिजवानपुर पंचायत के बिदेपुर गांव में 50 वर्षीय मो कालू की सोमवार की रात अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नरेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पिता मो नईम के आवेदन पर अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. कालू घर के बरामदे में सोया था. देर रात पत्नी घर से बाहर निकल मच्छरदानी हटा कर देखी,
तो कालू खून से लथपथ पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी. मो कालू कोर्रा हाट में सब्जी की दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करता था. उसकी मौत के बाद बच्चों की परवरिश कैसे होगी, सब यही सोच-सोच कर परेशान हैं. घटना के बाद से पत्नी सुमेरा खातून, बेटी सरोज खातून, शमीमा खातून, बेटा शमीम फायक, रजीउद्दीन का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं कालू का बड़ा बेटा शादी के बाद से ही घर से अलग ससुराल हरनाथपुर में रहता है. परिजनाें का कहना है कि मो कालू की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version