नामांकन लेने से किया इनकार
कटिहारः शिक्षा के अधिकार कानून के तहत शहर के एक निजी विद्यालय में नामांकन लेने से इनकार किये जाने पर डीइओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. प्राप्त जानकारी अनुसार ललियाही निवासी विकास कुमार ने अपने पुत्र को नामांकन डॉन बास्को स्कूल के वर्ग एक में नामांकन के लिए आवेदन दिया, लेकिन […]
कटिहारः शिक्षा के अधिकार कानून के तहत शहर के एक निजी विद्यालय में नामांकन लेने से इनकार किये जाने पर डीइओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. प्राप्त जानकारी अनुसार ललियाही निवासी विकास कुमार ने अपने पुत्र को नामांकन डॉन बास्को स्कूल के वर्ग एक में नामांकन के लिए आवेदन दिया, लेकिन विद्यालय प्रशासन ने नामांकन लेने से इनकार कर दिया.
उन्होंने बताया कि डॉन बास्को स्कूल की दूरी मेरे आवास से एक किलोमीटर पर अवस्थित है. मेरी सलाना आय 49 हजार रुपया है. बावजूद आरटीइ के तहत नामांकन नहीं लिया गया. उन्होंने डीइओ से इस संबंध में न्याय की गुहार लगायी है.