एनएच-81 पर सात घंटे लगा रहा जाम
दो ट्रकों के गढ्ढे में फंसने से समस्या हुई उत्पन्न, सैकड़ों वाहन फंसे रहे कटिहार : कटिहार-कोढ़ा मार्ग पर बुधवार की सुबह सात घंटे तक जाम रहने से आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. बुधवार सुबह 6:00 बजे कटिहार-कोढ़ा पथ के हाजीपुर गांव के समीप दो ट्रकों के गड्ढे में फंस जाने के कारण दोपहर […]
दो ट्रकों के गढ्ढे में फंसने से समस्या हुई उत्पन्न, सैकड़ों वाहन फंसे रहे
कटिहार : कटिहार-कोढ़ा मार्ग पर बुधवार की सुबह सात घंटे तक जाम रहने से आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. बुधवार सुबह 6:00 बजे कटिहार-कोढ़ा पथ के हाजीपुर गांव के समीप दो ट्रकों के गड्ढे में फंस जाने के कारण दोपहर 1:00 बजे तक सड़क पर परिचालन ठप हो गया. कटिहार से हाजीपुर तथा कोलासी से हाजीपुर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसके बावजूद भी प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. पिछले कई वर्षों से इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हैं, लेकिन इसकी मरम्मत आज तक नहीं हो पायी है. इसके कारण वाहन चालकों तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सुबह हाजीपुर गांव के समीप सड़क पर बने गड्ढे में दो ट्रकों के फंसने के बाद स्थिति विकट हो गयी. चालकों ने कहा कि प्रशासन एवं सरकार की लापरवाही के कारण प्रतिदिन इस सड़क पर वाहनों के पार्ट का टूटना एवं दुर्घटनाग्रस्त होना आम बात हो गयी है. गेड़ाबाड़ी-कटिहार पथ के मध्य हाजीपुर गांव के समीप दर्जनों बड़े-बड़े गढ्ढे सड़क पर बन चुके हैं. इस कारण से इस सड़क पर वाहनों का चलना काफी मुश्किल हो गया है. बारिश होने के बाद सड़क पर बने गड्ढे में जलजमाव हो जाने के कारण वाहन चालकों को गढ्ढा नहीं दिखने से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं. हाजीपुर वार्ड संख्या सात के वार्ड आयुक्त अजमल हुसैन कहते हैं कि सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे हो जाने के कारण प्रतिदिन छोटी एवं बड़ी का वाहनों का गढ्ढे में फंस जाना आम बात हो गयी है. ऐसे ही स्थिति में सरकार और प्रशासन को अविलंब सड़क की मरम्मत करानी चाहिए. हाजीपुर वार्ड संख्या 8 के वार्ड आयुक्त अजीजउल हक ने कहा कि यह सड़क कटिहार जिले का सबसे व्यस्ततम सड़क है. इतनी महत्वपूर्ण सड़क की जर्जर स्थिति पर जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. जनहित में सरकार और प्रशासन को इस सड़क को अविलंब दुरुस्त करना चाहिए.