कटिहार : जिला अवकाश कमेटी की बैठक मो शाहनवाज खान की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें ललियाही ईदगाह व कब्रिस्तान के देखरेख करने एवं शहर के आवाम को हर सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया. जिला अवकाफ कमेटी ईद की नवाज जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के मौखिक आदेश के आलोक में पुरानी एवं नयी कमेटी को मिला कर नमाज शांतिपूर्ण वातावरण में करवाया गया.
उन्होंने बताया कि अब कटिहार के अवाम से संबंधित किसी भी कार्य के लिए जिला अवकाफ कमेटी के सचिव मो मुजीबुर्रहमान से संपर्क करें. कटिहार के सभी मसजिद के अध्यक्ष व सचिव से अनुरोध है कि ललियाही ईदगाह कब्रिस्तान के नाम पर किसी भी प्रकार का चंदा नहीं दें.