Advertisement
गंगा-बरंडी है शांत, कोसी में उफान
कटाव निरोधक कार्य जारी कटिहार : जिले के प्रमुख नदियों में मंगलवार को भी उतार चढ़ाव जारी रहा. महानंदा नदी के जलस्तर में मंगलवार को फिर से कमी होने लगी है. महानंदा नदी के जल स्तर में स्थिर होने के 12 घंटे के बाद कमी दर्ज की गयी है. दूसरी तरफ गंगा व बरंडी नदी […]
कटाव निरोधक कार्य जारी
कटिहार : जिले के प्रमुख नदियों में मंगलवार को भी उतार चढ़ाव जारी रहा. महानंदा नदी के जलस्तर में मंगलवार को फिर से कमी होने लगी है. महानंदा नदी के जल स्तर में स्थिर होने के 12 घंटे के बाद कमी दर्ज की गयी है.
दूसरी तरफ गंगा व बरंडी नदी का जलस्तर स्थिर हो गया है. कोसी नदी का बढ़ना अब भी जारी है. गंगा नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव के बीच मनिहारी नगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र व पीर मजार के पीछे भीषण अब कटाव अब भी जारी है. हालांकि तेजी कटाव निरोधक कार्य किया जा रहा है.
इस बीच फलका प्रखंड अंतर्गत थॉमस जमीनदारी बांध में निसुन्दरा पुल के पास बाढ़ संघर्षात्मक कार्य के बाद तटबंध को सुरक्षित कर लेने का दावा विभाग के द्वारा किया गया है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने सभी तटबंध व स्पर को सुरक्षित होने का दावा किया है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सभी तटबंधों की निगरानी की जा रही है. इधर प्राणपुर प्रखंड अंतर्गत नया प्राथमिक विद्यालय लालगंज भगतटोला के अस्तित्व पर अब भी संकट बरकरार है.
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कटिहार के अंतर्गत झौआ- लाभा- महानंदा दाया तटबंध के चेन संख्या 911 के पास जारी कटाव अब रुक चुका है. लेकिन अब नदी के जल स्तर में कमी होने के बाद कटाव का खतरा बढ़ गया है. लोगों में अब संभावित कटाव को लेकर दहशत व्याप्त है. अमदाबाद के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झब्बू टोला के अस्तित्व पर अब भी खतरा बरकरार है.
गंगा नदी के जलस्तर में 12 घंटे के बाद स्थिर रहा. यही स्थिति बरंडी नदी की भी रही. यह नदी भी मंगलवार को शांत रहा. इस दौरान फिर से वृद्धि दर्ज की गयी.
कोसी नदी के जलस्तर में भी वृद्धि अब भी जारी रही. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा नदी के रामायणपुर में सोमवार की शाम 25.52 मीटर दर्ज किया गया, जो मंगलवार की सवेरे 25.52 मीटर ही दर्ज किया गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 28.85 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद मंगलवार की सुबह 28.85 मीटर ही रहा. बरंडी नदी का जलस्तर डूमर स्थित चेन संख्या 389 पर सोमवार की शाम 28.87 मीटर था, जो मंगलवार की सवेरे 28.87 मीटर ही दर्ज किया गया. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज सोमवार की शाम 28.70 मीटर दर्ज की गयी. मंगलवार की सवेरे यहां का जलस्तर बढ़ कर 28.78 मीटर हो गया.
जल स्तर जो दर्ज किया गया
महानंदा नदी के जलस्तर में फिर से कमी दर्ज की गयी है. इस नदी का जलस्तर सभी स्थानों पर घटने लगा है. पिछले चार दिनों से इस नदी का जलस्तर घट रहा था. पांचवें दिन जलस्तर के घटने के रफ्तार को सोमवार को ब्रेक लग गया था. पर मंगलवार से फिर घटने लगा है.
गंगा व बरंडी नदी स्थिर है. कोसी नदी का जलस्तर के जलस्तर में वृद्धि फिर शुरू हो गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में सोमवार की शाम जलस्तर 29.55 मीटर था, जो मंगलवार की सवेरे को घटकर 29.39 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 29.43 मीटर था, जो 12 घंटे बाद घटकर 29.28 मीटर ही रहा. कुरसेला में सोमवार की शाम 29.70 मीटर था, जो मंगलवार की सवेरे 29.54 मीटर रहा. दुर्गापुर में जलस्तर 26.37 मीटर था, जो 12 घंटे बाद घटकर 26.30 मीटर हो गया. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 25.61 मीटर था, जो मंगलवार की सवेरे घटकर 25.56 मीटर हो गया.
इस नदी का जलस्तर आजमनगर में 28.00 मीटर था, जो घटकर 27.85 मीटर हो गया. धबोल में इस नदी का जल स्तर सोमवार की शाम 27.40 मीटर था. 12 घंटे बाद यानी मंगलवार की सवेरे यहां का जल भी घटकर 27.28 मीटर हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement