पर्यटन मंत्री को सुविधा नहीं मिलने पर बिफरे
कटिहार : जिला मुख्यालय स्थित अतिथिगृह में रविवार की सुबह पर्यटन मंत्री अनीता देवी सहित उनके साथ आये लोगों को समय पर चाय, नाश्ता नहीं मिला. इस पर पर्यटन मंत्री के आप्त सचिव ने अतिथि गृह में मीडिया कर्मियों के सामने इस मुद्दे को रखते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने पर्यटन मंत्री की सुधि […]
कटिहार : जिला मुख्यालय स्थित अतिथिगृह में रविवार की सुबह पर्यटन मंत्री अनीता देवी सहित उनके साथ आये लोगों को समय पर चाय, नाश्ता नहीं मिला. इस पर पर्यटन मंत्री के आप्त सचिव ने अतिथि गृह में मीडिया कर्मियों के सामने इस मुद्दे को रखते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने पर्यटन मंत्री की सुधि नहीं ली. पेयजल तक की व्यवस्था नहीं की गयी.
चाय, नाश्ते तक का इंतजाम नहीं था. मंत्री के आप्त सचिव का बयान डीएम तक पहुंचा, तो उन्होंने तत्काल एक पदाधिकारी को अतिथि गृह की व्यवस्था संभालने के लिए भेजा. कुछ देर में डीएम मिथिलेश मिश्र स्वयं जिला अतिथि गृह पहुंचे. डीएम ने बताया कि मंत्री जी का आगमन कल ही शनिवार को हो चुका था. शनिवार को व्यवस्था कर दी गयी थी, लेकिन रविवार की सुबह व्यवस्था में थोड़ा विलंब हुआ, लेकिन समय रहते सारी व्यवस्था कर दी गयी है.