पुत्र मोह छोड़ नयी चुनौती स्वीकार करें लालू प्रसाद : पप्पू यादव, ”लिट्टी चोखा विद पप्पू” कार्यक्रम पांच अगस्त से
कटिहार : पप्पू यादव ने शुक्रवार को सूबे के नये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद को धोखा दिया है. डीएनए का सवाल उठानेवाले नीतीश जी क्या डायलिसिस करा लिये हैं, जो महागठबंधन तोड़ कर एनडीए मे शामिल हो गये. महागठबंधन टूटने का कारण […]
कटिहार : पप्पू यादव ने शुक्रवार को सूबे के नये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने खुद को धोखा दिया है. डीएनए का सवाल उठानेवाले नीतीश जी क्या डायलिसिस करा लिये हैं, जो महागठबंधन तोड़ कर एनडीए मे शामिल हो गये.
महागठबंधन टूटने का कारण लालू प्रसाद यादव का पुत्र मोह है. पप्पू यादव ने कहा कि लालू प्रसाद परिवार मोह छोड़ कर नयी चुनौती को स्वीकारे तथा सत्ता लोभ को छोड़ कर विपक्ष में एक अच्छे नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाएं. उन्होंने कहा कि 05-09 अगस्त को क्रांति दिवस के मौके पर ‘लिट्टी चोखा विद पप्पू’ कार्यक्रम का प्रखंड व पंचायत स्तर पर किया जायेगा. जनता की समस्या को सुनकर पार्टी उनका हल निकालेगी.