उड़े अबीर-गुलाल, निकाला गया जुलूस

उत्साह . विधानसभा में नीतीश के बहुमत साबित करने के बाद एनडीएम ने मनाया जश्न हसनगंज : भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार प्रदेश में बनने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को हसनगंज प्रखंड के भाजपाइयों, जदयू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय से सैन्ट्रल बैंक चौक के रास्ते बजरंगबली चौक होते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 3:39 AM

उत्साह . विधानसभा में नीतीश के बहुमत साबित करने के बाद एनडीएम ने मनाया जश्न

हसनगंज : भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार प्रदेश में बनने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को हसनगंज प्रखंड के भाजपाइयों, जदयू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय से सैन्ट्रल बैंक चौक के रास्ते बजरंगबली चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक विजय जुलूस निकाल कर खुशी जाहिर किया. सभी ने एनडीए महागठबंधन सरकार को बधाई दी. कहा कि ये गठबंधन दुबारा से बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाने का काम करेगी.
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव, प्रखंड यूवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रशांत कुमार झा, पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार महतो, श्री ज्योतिष कांत कुंवर, महेंद्र मंडल, संजय सिंह ,शीतल प्रसाद साह ,सौरभ कुमार सिंह, सोशल सिंह,नीलू देवी, जयंती देवी, पिंकी देवी, रघुनाथ मंडल,जाकीर हुसैन,दीलिप मंडल, राजकुमार मंडल, रंजीत उरांव सहीत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मनसाही प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गुरुदेव प्रसाद मंडल व जदयू प्रखंड अध्यक्ष बलराम पोद्दार सहित अन्य एनडीए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुन: मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जतायी. दूसरी ओर सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री बनने के खुशी में मनसाही प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ता व जदयू कार्यक्रम में खुशी की माहौल छाया हुआ है. इस मौके पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर खुशी जाहिर किया. कहा कि रविवार की सुबह विजय जुलूस निकाला जायेगा. बैठक में भाजपा के पंचायत अध्यक्ष जितेंन्द्र महतो, दिलीप साह, सुनील शर्मा, जागेश्वर मंडल, अमित कुमार, अरूण शर्मा, दुर्गा मुर्मू,
मनिहारी विधानसभा प्रभारी दिलीप वर्मा, प्रवीण कुमार सिंह, विनोद कुमार उरांव, ज्योतिष सहनी, घंटी सहनी, देवाजीत यादव, दिलीप सिंह, रघुनाथ साह, रतन कुमार परियार, पवन कुमार सिंह, कृष्ण देव मंडल, सुजीत कुमार झा, उमा देवी, निरमा देवी, मिथिलेश पासवान, सुनिता देवी, मंजू मरांडी, पूनम देवी, आशा देवी, विधायक विनोद कुमार सिंह, विभूति प्रसाद सिन्हा, नरेश प्रासाद सिंह, हरिवंश बच्चन, अविनाश रंजन, रमेश पासवान, मुन्ना रजक, अजय कुमार मंडल, नवल किशोर झा, निशा सिंह, प्रदीप कुमार सिंह,व सकल देव दास, सुधीर मंडल, धर्म देव पासवान, रंधीर मंडल, बीरेंद्र कुमार मंडल, जदयू कार्यकर्ता -मंडल अध्यक्ष बलराम पोद्दार, महेश कुमार मंडल, सुधीर प्रभाकर, संजय पासवान, उत्तर शर्मा, सुबोध शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के शपथ लेने पर हर्ष
नीतीश कुमार के बिहार की सत्ता में छठी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने एवं सुशील मोदी के उपमुख्यमंत्री के रूप में वापस आने को लेकर जदयू जिला प्रवक्ता अमित साह ने प्रसन्नता व्यक्त की है. श्री साह ने इस मौके पर जदयू एवं एनडीए के सभी घटक दलों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी किस्म का समझौता ना करते हुए इस्तीफा दे दिया. बिहार में न्याय के साथ विकास के नारे को सार्थक करता है. जदयू जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन चलाने के लिए बहुत कुछ बर्दाश्त किया लेकिन उनकी चुप्पी को उनकी कमजोरी समझा गया. इसी का परिणाम है कि उन्होंने इस्तीफा दिया. इस्तीफे के उपरांत जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी ने खुलकर नीतीश कुमार की सराहना की उससे यह स्पष्ट है. दोनों का एजेंडा एक है. नेताद्वय ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. इस अवसर पर बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री सह जिला प्रभारी लेसी सिंह, पूर्व मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी, पूर्व मंत्री करुणेश्व्रर सिंह, सूर्य देव मंडल, मेयर विजय सिंह, विश्वनाथ सिंह, पंचानद, सीमा पूवें समेत दर्जनों पार्टी जन शामिल शामिल रहे.

Next Article

Exit mobile version