शहर में तीन दिनों से नहीं उठा कचरा गंदगी से शहरवासी हैं परेशान
ग्रामीणों के विरोध की वजह से उदामारहिखा में कूड़ा फेकना हुआ बंदप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति […]
ग्रामीणों के विरोध की वजह से उदामारहिखा में कूड़ा फेकना हुआ बंद
कटिहार : पिछले तीन दिनों से नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा कचरा नहीं उठाये जाने से पूरे शहर में कूड़े-कचरे का अंबार लग गया है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों व सड़क पर पिछले तीन दिनों से कूड़ा करकट साफ नहीं होने से दुर्गंध उठने लगी है. बारिश का पानी पड़ने से कचरा सड़क पर फैल गया है. इससे राहगीरों का आवागमन मुश्किल हो गया है. राहगीर नाक पर रूमाल रखकर किसी तरह आ-जा रहे हैं. मालूम हो कि कटिहार के व्यस्तम चौक शहीद चौक, बाटा चौक, न्यू मार्केट चौक, बनियाटोला चौक, सदर अस्पताल चौक, कालीबाड़ी चौक, दौलत राम चौक, पानी टंकी चौक, दुर्गा स्थान चौक, नायाटोला चौक, तिनगछिया चौक
, तेजाटोला चौक, मिरचाईबाडी चौक, ललियाही चौक पर रखे डस्टबीन के चारों तरफ कचरे का अंबार लगा हुआ है. खासकर डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ के न्यू मार्केट रोड में कचरे का ढेर पिछले कई दिनों से रहने के कारण वहां से गुजरना मुश्किल है. दुर्गंध से इस रोड से गुजरना लोगों का मुश्किल हो गया है.
वार्ड संख्या 28 के नगर पार्षद किशन बजाज कहते हैं कि नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित एनजीओ कर्मियों की उदासीनता के कारण शहर के विभिन्न भाग में कई दिनों से कचरs का ढेर लगा हुआ है. नियमित रूप से सफाई कार्य नहीं हो रहा है. bसके कारण शहर वासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. पिछले तीन दिनों से शहरवासियों का जीना दूभर हो गया है. नयाटोला निवासी संजय महतो का कहना है कि मैं पिछले एक सप्ताह से निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं. मेरे आवासीय क्षेत्र का शौचालय का टंकी भरा हुआ है. एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक नगर निगम कार्यालय से कोई कर्मी टंकी साफ करने के लिए नहीं पहुंचा है. संजय महतो का कहना है कि पिछले तीन दिनों से उदामारहिखा में कचरा फेंके जाने का विरोध करने के कारण फिलहाल बंद कर दिया गया है. जब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती है, तब तक शहर की साफ सफाई नहीं हो सकती है.
कहते हैं मेयर
मेयर विजय सिंह ने कहा कि ग्रामीणों के विरोध की वजह से उदामारहिखा में कूड़ा फेंकने का काम तीन दिनों से ठप है. यही वजह है कि कूड़ा का उठाव शहर से नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि कूड़ा दूसरे जगह फेंकने के लिए जमीन चिह्नित की जा रही है. जल्द ही इस समसया का निदान कर लिया जायेगा.