चार प्रखंडों में 103 सामुदायिक किचन का हो रहा है संचालित : जिला प्रशासन
नदियों के जलस्तर में नरमी के बावजूद बाढ़ पीड़ितों की परेशानी नहीं आयी कमी
कटिहार. जिले में गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में नरमी के बावजूद बाढ़ पीड़ितों की परेशानी कम नहीं हो रही है. जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार की देर शाम जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि बाढ़ प्रभावित प्रखंड बरारी, कुरसेला, मनिहारी व अमदाबाद में 103 सामुदायिक रसोई प्रारंभ कर दी गयी है. जिसमें 100331 बाढ़ प्रभावित लोगों ने भोजन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक कुरसेला में 43, बरारी में 26, मनिहारी में 17 व अमदाबाद प्रखंड में 17 सामुदायिक रसोई का संचालन जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. जिला आपदा प्रशाखा की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि फलका, कुरसेला, बरारी, प्राणपुर, मनिहारी व अमदाबाद अंचल के 37 पंचायत बाढ़ से प्रभावित है. जबकि दो नगर पंचायत भी बाढ़ से प्रभावित हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार तक बाढ़ से 88408 लोग प्रभावित हुई है. रिपोर्ट के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुल 75 नाव संचालित की जा रही है. हालांकि बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच अबतक सूखा राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है. साथ ही रिपोर्ट में प्रभावित परिवारों के बीच 22279 पॉलीथिन शीट वितरण करने का दावा किया गया है. प्रभावित क्षेत्रों में 11 मेडिकल कैंप व तीन चलंत मेडिकल कैंप का संचालन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है