न्यू मार्केट से कब हटेगा अतिक्रमण, लग रहा जाम

प्रशासन भी अतिक्रमण हटाने को लेकर गंभीर नहीं कटिहार : नगर निगम के सबसे व्यस्ततम सड़क राजेंद्र प्रसाद पथ है. इस पथ पर जिले की सबसे बड़ी मंडी है. इसे न्यू मार्केट मंडी के रूप में भी जाना जाता है. यहां मछली, सब्जी, अनाज, फल, रासायनिक खाद, दवा आदि का व्यवसाय होता है. पर, मंडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 5:48 AM

प्रशासन भी अतिक्रमण हटाने को लेकर गंभीर नहीं

कटिहार : नगर निगम के सबसे व्यस्ततम सड़क राजेंद्र प्रसाद पथ है. इस पथ पर जिले की सबसे बड़ी मंडी है. इसे न्यू मार्केट मंडी के रूप में भी जाना जाता है. यहां मछली, सब्जी, अनाज, फल, रासायनिक खाद, दवा आदि का व्यवसाय होता है. पर, मंडी के कारण सड़क काफी पतली होती जा रही है. सड़क के दोनों किनारों में थोक विक्रेता व खुदरा विक्रेता सड़क पर ही दुकानदारी चला रहे हैं. इसके कारण सड़क मंडी का रूप ले चुकी है. इससे लोगों का आवागमन मुश्किल हो गया है. बीच सड़क पर दिनभर हजारों दुकानें सजती हैं. इसके कारण सड़क पर वाहनों का चलना दूभर हो गया है. राजेंद प्रसाद पथ के किनारे कई नर्सिंग होम हैं,
लेकिन दिनभर सड़क जाम रहने के कारण यहां मरीजों को भी आने-जाने में परेशानी होती है. सड़क पर अतिक्रमणकारी का कब्जा रहने के कारण वाहन का प्रवेश होना मुश्किल हो गया है. प्रशासन मुख दर्शक बन बैठा है. फल व सब्जी मंडी रहने के कारण राजेंद्र प्रसाद पथ पर हमेशा कचरे का अंबार लगा रहता है. सफाई कर्मी की उदासीनता के कारण उक्त पथ पर एक पखवारा तक गंदगी का जमावड़ा जमा रहता है. बरसात के मौसम रहने के कारण कूड़ा से सडांध आ जाने से सड़कों पर दुर्गंध हो जाने के कारण लोगों को चलना मुश्किल हो गया है.न्यू मार्केट पथ पर विधि व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
शहर का सबसे भीड़ भाड़ वाला इलाका न्यू मार्केट रोड है. इसके बावजूद भी यहां एक भी पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं की गई है. जिसके कारण व्यवसायियों में हमेशा भय व्याप्त बना रहता है. यहां अतिक्रमण के कारण सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है. सड़क पर अतिक्रमण कार्यों का कब्जा होने के कारण पूंजीपति एवं संभावित परिवार के लोग इस से नहीं गुजरते हैं. जिसके कारण सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.
क्या कहते हैं मेयर
मेयर विजय सिंह ने कहा कि पिछले माह राजेंद्र प्रसाद पथ पर अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को हटाया गया था. जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण तथा दुकानदारों की मनमानी रवैया के कारण सड़क पर धीरे-धीरे अतिक्रमण कर लिया है. इस दिशा में पुन: कार्रवाई होगी.
जाम से राह चलना हुआ मुश्किल
न्यू मार्केट की सड़क पर दिनभर सड़क के बीचों बीच जाम लगा रहता है. सड़क पर जाम लगने के कारण पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं रहता है. ऐसे परिस्थिति में वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता है. सड़क पर कई नर्सिंग होम है. जहां मरीज वाहन से आते हैं और वाहन से दूसरे अस्पताल ले जाया जाता है. लेकिन सड़क पर जगह नहीं रहने के कारण वाहनों का परिचालन दूभर हो गया है. राजेंद्र प्रसाद पथ के सेंट्रल बैंक से प्रकाश टॉकीज तक लगी रहती है.
सड़कों पर जलजमाव सड़क पर जलजमाव रहने के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. सड़क के किनारे कई सरकारी प्रतिष्ठान के अलावा व्यवसायिक प्रतिष्ठान है. लेकिन सड़क पर 30 दिन बारिश का पानी एवं नाले का पानी का जल जमाव रहने के कारण आवागमन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. सरकार को राजस्व का भारी नुकसान भी हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version