कटिहार : मंगलवार को कटिहार आउटर सिंग्नल स्थित मनिहारी टर्मिनल से डीएमयू ट्रेन का परिचालन शुरू तो कर दिया गया, लेकिन यात्री युविधा नदारत है. इससे रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. नवनिर्मित मनिहारी टर्मिनल से ट्रेनों का परिचालन आनन-फानन में शुरू कराया गया है. रेल प्रशासन ने यात्री सुविधा की ओर ध्यान ही नहीं दिया है. इस टर्मिनल पर न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी है और न ही मनिहारी टर्मिनल से कटिहार स्टेशन तक जाने की कोई व्यवस्था की गयी है.
यही नहीं प्लेटफाॅर्म भी ऊंचा नहीं किया गया है. सुरक्षा की व्यवस्था किस प्रकार होगी इसका भी ख्याल नहीं रखा गया है. ऐसे में खासकर महिला यात्रियों को असुरक्षा के माहौल में यात्रा करनी होगी. आनन-फानन में मनिहारी टर्मिनल से ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. रेलवे प्रशासन की ओर से न ही समुचित भवन का निर्माण कराया गया है और न ही यात्री शेड की समुचित व्यवस्था है.