रेलयात्रियों को होगी सहूलियत

खुशखबरी . मनिहारी टर्मिनल से डीएमयू ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ उद्घाटन कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सीपी गुप्ता ने किया कटिहार : तेजनारायणपुर कटिहार रेलखंड के लिए मंगलवार को हीरो होंडा शोरूम के पीछे मनिहारी टर्मिनल से डीएमयू ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. उद्घाटन कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सीपी गुप्ता ने मनिहारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 5:50 AM

खुशखबरी . मनिहारी टर्मिनल से डीएमयू ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ

उद्घाटन कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सीपी गुप्ता ने किया
कटिहार : तेजनारायणपुर कटिहार रेलखंड के लिए मंगलवार को हीरो होंडा शोरूम के पीछे मनिहारी टर्मिनल से डीएमयू ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. उद्घाटन कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सीपी गुप्ता ने मनिहारी के लिए डीएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया. ज्ञात हो कि अब तक इन ट्रेनों का परिचालन कटिहार स्टेशन से किया जाता था. प्लेटफाॅर्म पर प्लेस नहीं मिलने की वजह से घंटों कटिहार आउटर पर ट्रेनें खड़ी रहती थीं. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. डीआरएम श्री गुप्ता ने कहा की मनिहारी टर्मिनल से ट्रेनों का परिचालन होने पर रेलवे ऑपरेटिंग विभाग को भी काफी आसानी होगी. उन्होंने बताया कि मनिहारी टर्मिनल पर यात्री सुविधा के लिए वेटिंग रूम, बुकिंग काउंटर, यात्री शेड आदि का निर्माण कराया गया है.
जिससे रेल यात्रियों को किसी भी प्रकार का कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े. कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा ने बताया कि ट्रेन का परिचालन कटिहार टर्मिनल से होने से लोगों को काफी समय की बचत होगी. ज्ञात हो कि कटिहार स्टेशन से भी परिचालित होने पर ट्रेन में सवार अधिकांश लोग इसी जगह उतर जाते थे. ज्ञात हो कि इस रूट के अधिकांश रेलयात्री कटिहार किसी न किसी काम की वजह से आते हैं और काम की समाप्ति होने के बाद वापस लौट जाते हैं. ट्रेन का परिचालन कटिहार आउटर के मनिहारी टर्मिनल से होने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. उद्घाटन के मौके पर एडीआरएम डीएल मीणा, आरपीएफ कमांडेंट मो साकिब, सीनियर डीओएम वैकेंन्ना बी, सीनियर डीईएन राजवीर, एसीएम बलभद्र गिरी, सीएमआई अशोक कुमार सिंह, एसएमजी रामकरण राम व रेलवे के कई अंन्य अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version