कटाव का खतरा बरकरार

चौकसी. नदियों के जल स्तर में वृद्धि के रफ्तार में लगा ब्रेक जिले के सभी प्रमुख नदियों के जल स्तर के वृद्धि में ब्रेक लग गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान महानंदा नदी के जल स्तर में उतार-चढ़ाव के बाद अब यह नदी अधिकांश स्थानों पर घट रहा है. कटिहार : जिले के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2017 4:51 AM

चौकसी. नदियों के जल स्तर में वृद्धि के रफ्तार में लगा ब्रेक

जिले के सभी प्रमुख नदियों के जल स्तर के वृद्धि में ब्रेक लग गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान महानंदा नदी के जल स्तर में उतार-चढ़ाव के बाद अब यह नदी अधिकांश स्थानों पर घट रहा है.
कटिहार : जिले के सभी प्रमुख नदियां गंगा, कारी कोसी एवं बरंडी नदी जल स्तर में बुधवार को कमी दर्ज की गयी है. इन नदियों के जलस्तर में एक से 6 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गयी है. सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में कमी होने के बावजूद आसपास के क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत व्याप्त है. हालांकि विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले के सभी तटबंध व स्पर पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है. विभाग ने सभी तटबंध व सुरक्षित होने का दावा किया है. होमगार्ड के द्वारा तटबंध की निगरानी की जा रही है. को लगाया गया है.
शांत हुआ महानंदा
महानंदा नदी के जलस्तर में बुधवार को मामूली दर्ज की गयी. इस नदी का जलस्तर एक स्थान को छोड़कर शेष सभी स्थानों पर घट रही है. जबकि गंगा, बरंडी, कारी कोसी नदी के जलस्तर में भी कमी दर्ज की गयी है. पिछले 12 घंटे के दौरान महानंदा नदी का जलस्तर में विभिन्न स्थानों पर घटते-बढ़ते रहा. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में मंगलवार की शाम जलस्तर 28.85 मीटर था,जो बुधवार की सवेरे बढ़कर जलस्तर 28.89 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 28.65 मीटर था, जो घटकर 28.64 मीटर हो गया. कुर्सेल में मंगलवार की शाम 29.06 मीटर था, जो बुधवार की सवेरे घटकर 29.05 मीटर हो गया. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 25.82 मीटर था,जो 12 घंटे बाद जलस्तर 25.80 मीटर हो गया. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 25.30 मीटर था, जो बुधवार की सवेरे घटकर 25.27 मीटर हो गया. इस नदी का जलस्तर आजमनगर में 27.40 मीटर था,जो घटकर 27.35 मीटर हो गया. धबोल में इस नदी का जल स्तर मंगलवार की शाम 26.89 मीटर था.12 घंटे बाद यानी बुधवार की सवेरे यहां का जलस्तर घटकर 26.85 मीटर हो गया.
गंगा, बरंडी, कारी कोसी व कोसी नदी भी नरम
गंगा,बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर के वृद्धि में बुधवार को ब्रेक लग गया. जबकि कोसी शांत रहा. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा नदी के रामायणपुर में मंगलवार की शाम 25.74 मीटर दर्ज किया गया, जो बुधवार की सवेरे घटकर 25.69 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 29.24 मीटर दर्ज किया गया था,जो 12 घंटे बाद बुधवार की सुबह 29.19 मीटर हो गया. बरंडी नदी का जलस्तर डूमर चेन संख्या 389 पर मंगलवार की शाम 29.22 मीटर दर्ज किया गया. जबकि बुधवार की सवेरे 29.18 मीटर हो गया. कारी कोसी में जलस्तर 26.86 मीटर था.यहां का जलस्तर बुधवार की सवेरे घटकर 26.83 मीटर हो गया. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर मंगलवार की शाम 29.15 मीटर दर्ज की गयी. बुधवार की सवेरे यहां का जलस्तर 29.15 मीटर ही रहा.

Next Article

Exit mobile version