खनन माफियाओं पर कसा जायेगा शिकंजा : मंत्री
कोढ़ा : कोढ़ा के गेड़ाबाड़ी पहुंचे खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद सिंह का भाजपा एवं जदयू कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. कार्यक्रम का आयोजन मंत्री के ससुराल में अनिल सिंह के आवास पर किया गया था, जहां भाजपा एवं जदयू के नेता व कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में मंत्री का स्वागत करने के लिए उपस्थित थे. […]
कोढ़ा : कोढ़ा के गेड़ाबाड़ी पहुंचे खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद सिंह का भाजपा एवं जदयू कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. कार्यक्रम का आयोजन मंत्री के ससुराल में अनिल सिंह के आवास पर किया गया था, जहां भाजपा एवं जदयू के नेता व कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में मंत्री का स्वागत करने के लिए उपस्थित थे.
कोढ़ा पहुंचते ही मंत्री ने सर्वप्रथम गेड़ाबाड़ी बाजार स्थित मां दुर्गा के मंदिर में माथा टेक कर मां भगवती की पूजा अर्चना की. मौके पर उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मंत्री को बूके एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया. मंत्री ने कहा कि खनन माफियाओं पर पूरी तरह नकेल कसी जायेगी.
क्राइम पर भी पूरी तरह अंकुश लगेगा. पिछले दो वर्षों में बिहार में क्राइम बढ़ गया था. इस पर पूरी तरह नकेल कसा जायेगा, ताकि आम आदमी चैन व सुकून की जिंदगी जी सके. उन्होंने कहा कि मेरी जरूरत जब भी पड़े बेहिचक याद करें. हम आपकी सेवा में उपस्थित रहेंगे. उपस्थित लोगों ने मंत्री को कोढ़ा कि समस्याओं से अवगत कराया. स्वागत समारोह के अवसर पर मंच संचालन विनय सिंह ने किया.
मौके पर पूर्व विधायक महेश पासवान, बीडीओ अनित कुमार, सीओ प्रवीण कुमार वत्स, थानाध्यक्ष अनोज कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष डोमन चौधरी, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, श्यामलाल मंडल, अनिल सिंह, रमण झा, ललितेश्वर झा, धिरज सिंह, मनोज ऋषि, मनोज ठाकुर, अंबिका प्रसाद मेहता आदि उपस्थित थे.