पीड़िता ने दर्ज कराया बयान
कटिहारः कदवा थाना क्षेत्र के गोपीनगर पंचायत के मुखिया शमशेर अली को तालिबानी फरमान जारी कर प्रेमी जोड़ा को दो दिनों तक बंधक रखने के उपरांत पंचायत बैठा कर सिर मुंडवा कर गांव घुमाना महंगा पड़ा. मुखिया शमशेर अली सहित 18 के विरुद्ध पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एसपी के […]
कटिहारः कदवा थाना क्षेत्र के गोपीनगर पंचायत के मुखिया शमशेर अली को तालिबानी फरमान जारी कर प्रेमी जोड़ा को दो दिनों तक बंधक रखने के उपरांत पंचायत बैठा कर सिर मुंडवा कर गांव घुमाना महंगा पड़ा. मुखिया शमशेर अली सहित 18 के विरुद्ध पीड़िता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें एसपी के निर्देश पर तीन नामजद को पुलिस ने अविलंब गिरफ्तार कर लिया. अन्य की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है.
वहीं मुखिया शमशेर अली भूमिगत हो गया है. महिला थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने महिला का मेडिकल जांच करवाया और न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया. जहां पीड़िता ने उपरोक्त घटना को लेकर अपना बयान न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष दर्ज कराया. इसमें सभी आरोपियों के विरुद्ध पीड़िता ने अपना बयान दर्ज करवाया. उसके पश्चात महिला थानाध्यक्ष ने उसे महिला हेल्प लाइन भेजने की बात कही.
लेकिन वह अपना घर जाना नहीं चाहती थी. महिला थानाध्यक्ष ने सुरक्षा मुहैया कराने की बात करते हुए कहा कि अगर मामले को लेकर कोई उन पर दबाव डाले तो उसकी शिकायत अविलंब करें. उसपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सनद हो कि कदवा थाना क्षेत्र के गोपीनगर पंचायत निवासी जोहिद आलम की बालिग पुत्री को भेलागंज बनियांटोला निवासी से प्यार हो गया.
इनके प्यार में दोनों के घर वाले भी तैयार हो गये. लेकिन मुखिया शमशेर अली को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने दोनों के विवाह को रोक कर उन्हें बंधक बनाने कानिर्देश दिया.
कहा कि दो दिनों तक भूखे प्यासे रहेंगे तो इनका प्यार का नशा टूट जायेगा. दो दिनों के बाद जब पंचायत बैठी तो इनलोगों पर जुर्माना लगाया गया. जब पंचायत के तालिबानी आदेश का विरोध प्रेमी जोड़ा और उनके परिजनों ने किया तो मुखिया व उसके समर्थकों ने उन लोगों की जम कर पिटायी की और परिजनों को भी नहीं बख्शा. पीड़िता ने प्राथमिकी में यह भी दर्ज कराया कि मुखिया उसके साथ गलत संबंध बनाना चाहता था. फिलहाल पुलिस उस गांव में छापेमारी कर रही है. अबतक तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें समिति सदस्य पति चीना, जफर, पच्चू है. वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गये हैं.