कटिहार : समाहरणालय स्थित डीएम वेश्म में रविवार को होने वाले स्वच्छता दूत के चयन को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. डीएम मिथिलेश मिश्र ने स्वच्छता दूत को लेकर चयन प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से योग्य अभ्यर्थी का चयन किया जाना है. जिला स्तरीय एवं वरिष्ठ पदाधिकारी को तैनात किया गया है. लिखित परीक्षा, समूह चर्चा एवं साक्षात्कार के सफल संचालन के लिए अधिकारियों की तैनाती प्रखंडवार की गयी है.
उन्होंने बताया कि भूमि सुधार उपसमाहर्ता मनिहारी दिनेश कुमार मंडल एवं वरीय उपसमाहर्ता विपिन कुमार यादव को अमदाबाद प्रखंड के लिए तैनात किया गया है. जबकि जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिनय भास्कर व जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्रा को आजमनगर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी परमानंद कुमार एवं डीसीएलआर बारसोई संजय कुमार सिंह को बलरामपुर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर व डीसीएलआर कटिहार राकेश रमन को बरारी, एसडीओ बारसोई फिरोज अख्तर एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अक्षय रंजन को बारसोई,
डीआरडीए के निदेशक राम कुमार पोद्दार एवं डीटीओ अमरेंद्र पंकज को कदवा, एसडीओ सदर उदिता सिंह एवं वरीय उपसमाहर्ता अखिलेश कुमार को कोढ़ा तथा सहायक समाहर्ता रवि प्रकाश व एसडीओ मनिहारी अरुण कुमार सिंह को मनिहारी प्रखंड के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के लिए 20 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है. डीएम ने बताया कि रविवार को निष्पक्ष तरीके से चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी. चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित स्वच्छता दूत को प्रखंड एवं पंचायत आवंटित किया जायेगा.