कटिहार पहुंची चोटीकटवा की अफवाह, महिला के काटे बाल
रौतारा के गोविंदपुर पंचायत की घटना कटिहार\हसनगंज : दिल्ली, यूपी, राजस्थान व हरियाणा के बाद अब कटिहार में भी चोटीकटवा की अफवाह ने लोगों में दहशत उत्पन्न पैदा कर दी है. जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत में घर में सो रही तीस वर्षीय महिला को अचानक रात में एहसास हुआ कि कोई […]
रौतारा के गोविंदपुर पंचायत की घटना
कटिहार\हसनगंज : दिल्ली, यूपी, राजस्थान व हरियाणा के बाद अब कटिहार में भी चोटीकटवा की अफवाह ने लोगों में दहशत उत्पन्न पैदा कर दी है. जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत में घर में सो रही तीस वर्षीय महिला को अचानक रात में एहसास हुआ कि कोई उसका बाल काट रहा है. जब वह उठी तो देखा कि उसके बाल कटे हुए हैं. पीड़िता ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. सुबह होते ही परिजनों ने पंचायत प्रतिनिधि को घटना से अवगत कराया.
कटिहार पहुंची चोटीकटवा…
पंचायत प्रतिनिधि ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रौतारा पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की. बता दें कि इन दिनों दिल्ली, यूपी, राजस्थान व हरियाणा में अफवाह ने लोगों की नींद हराम कर रखी है. अफवाह है कि घरों में सोती हुई महिलाओं व लड़कियों के बाल कोई काट ले जा रहा है. चोटी कौन काटता है और क्यों, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पायी है. बुद्धिजीवियों का मानना है कि संभवत: अंधविश्वास में जादू टोने को लेकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
या फिर कोई गहरी साजिश की जा रही है, जिससे अंधविश्वास को लेकर वैसे ओझा सोखा का व्यापार चले, जो इन सब के बदौलत अशिक्षित लोगों का दोहन करते हैं. रौतारा थाना क्षेत्र के रजवाड़ा निवासी सावित्री देवी पति लक्ष्मण चौहान शुक्रवार की रात अपने कमरे में सोयी थी. पति बाहर बरामदे में तथा उनके दो बच्चे आंगन में साेये हुए थे.
देर रात सावित्री चिल्ला उठी
सावित्री ने बताया कि वह सोयी थी, तो देर रात तकरीबन डेढ़ बजे उसका हाथ जब सिर पर गया, तो उसे कुछ अटपटा लगा. जब उठी, तो देखा कि उसकी चोटी कटी हुई थी. वह डर से चिल्ला उठी. पति समेत घर के अन्य सदस्य भी उठ गये और पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन घर में कोई नहीं मिला. सुबह इस बात की जानकारी मुखिया प्रतिनिधि मनोज चौहान को दी. इस बीच सावित्री के घर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोग तरह तरह की बात करने लगे. साथ ही महिलाएं खासी परेशान दिख रही थीं.
कहते हैं रौतारा थानाध्यक्ष
रौतारा थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की सूचना पर वह मौके पर गये. महिला के बाल तो कटे दिखे, लेकिन घर में खोजबीन करने पर बाल का कटा हुआ भाग नहीं मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि यह किसी शरारती तत्व का भी काम हो सकता है.