वीर शहीदाें को किया नमन

क्रांति दिवस . जिले में जगह-जगह हुए कार्यक्रम मशाल व तिरंगे के साथ किया शहर का भ्रमण कटिहार : भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा क्रांति दिवस धूम-धाम से मनाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा जिला अध्यक्ष सौरभ मालाकार ने किया. कार्यक्रम में युवा मोर्चा के सदस्यों ने हाथों में मशाल व तिरंगा झंडा लेकर पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 3:57 AM

क्रांति दिवस . जिले में जगह-जगह हुए कार्यक्रम

मशाल व तिरंगे के साथ किया शहर का भ्रमण
कटिहार : भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा क्रांति दिवस धूम-धाम से मनाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा जिला अध्यक्ष सौरभ मालाकार ने किया. कार्यक्रम में युवा मोर्चा के सदस्यों ने हाथों में मशाल व तिरंगा झंडा लेकर पूरे शहर में भ्रमण करते हुए शहीद चौक पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मालाकार ने आए हुए सभी साथियों के साथ संकल्प लिया की भ्रष्टाचार, आतंकवाद, गरीबी, अपराध मुक्त भारत निर्माण करेंगे. साथ ही कटिहार जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण के लिए हर एक लोग को पौधा लगाना चाहिए.
प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग बंद करे, कागज बने ठोगें का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाएं , कुड़ा-कचरा निर्धारित जगह डाले. इस अवसर पर वरिष्ठ नेता चंद्रभूषण ठाकुर, जिला महामंत्री हितेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, बालमुकुंद दुबे, मंत्री रिंकू यादव, मनोज कुमार, कमलेश कुमार, महेंद्र झा, राजेश मिश्रा, अमित चौबे, साकेत मिश्रा, राकेश चौधरी, संतोष ठाकुर, हरीश जेठवानी सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.
दीप जला शहीदों को दी श्रद्धांजलि
जन संघर्ष समिति की ओर से 9 अगस्त को क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण व वीर शहीदों को नमन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष अजय कुमार साह ने किया. इस अवसर पर सभी वीर शहीदों का नारा लगाते हुए शहर के मुख्य मार्ग होते हुए हाथों में तिरंगा झंडा और गांधी टोपी लगाकर देश के हित में राष्ट्रीय एकता अखंडता के प्रति नौजवानों को आह्वान किया. इस अवसर पर जन संघर्ष समिति के कार्यकर्ता ने कटिहार शहर के अंदर में जलजमाव, बंद पड़ा जूट मिल, युवा नौजवानों को रोजगार, राज्य सरकार या केंद्र सरकार से बढ़ते हुए बेरोजगारी को खत्म करने का संकल्प लिया. वहीं शाम में शहीद स्मारकों पर दीप जलाकर शहीदों को नमन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष गुप्ता, संजय प्रसाद, मो मंजर, मनीष कुमार, दिलीप साह, अवधेश पोद्दार, अतुल कुमार, मो आहिद खान, शंभू साह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version