फिर दो महिलाओं के बाल कटे

अफवाह . नहीं रुक रहीं बाल काटने की घटनाएं, कुरसेला में दहशत आसपास के गांवों की महिलाओं में दहशत का माहौल कुरसेला : थाना क्षेत्र के डुमरिया व भदैया टोला गांव में मंगलवार की रात दो महिलाओं के बाल काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. दोनों महिलाएं इतनी भयभीत थीं कि उन्हें पीएचसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 3:58 AM

अफवाह . नहीं रुक रहीं बाल काटने की घटनाएं, कुरसेला में दहशत

आसपास के गांवों की महिलाओं में दहशत का माहौल
कुरसेला : थाना क्षेत्र के डुमरिया व भदैया टोला गांव में मंगलवार की रात दो महिलाओं के बाल काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. दोनों महिलाएं इतनी भयभीत थीं कि उन्हें पीएचसी कुरसेला ले जाया गया. वहीं बाल काटने की अफवाह भी तेजी से फैल रही है. डुमरिया गांव के विकास सिंह की पत्नी चांदनी देवी (20) ने बताया कि रात नौ बजे के करीब बिछावन पर आकर लेटी थी. बिछावन पर लेटते ही उनकी आंख लग गयी. आंख लगते ही उसे एहसास हुआ कि उसका कोई बाल काट रहा है. वह जगी तो वहां कोई नहीं था. भय से उसके सिर में तेज दर्द होने लगा. चांदनी की सास सुनीता देवी ने बताया कि चांदनी डर गयी थी,
इसलिए उसे कुरसेला पीएचसी ले जाया गया. अब वह ठीक है. दूसरी घटना इसी गांव समीप भदैया टोला की है. कृष्णदेव राय की पुत्री दहोगिया देवी (38) पति संजय राय गरमी की वजह से कमरे के बरामदे में सोई थी. दहोगिया देवी ने बताया कि रात के करीब 11 बजे नींद के बीच ऐसा लगा कि उसका कोई बाल काट रहा है. जगी तो उसके सिर के एक तरफ का बाल कटा था. उसके बाद भय से वह अचेत हो गयी. दहोगिया की मां सुशीला देवी ने बताया कि उसे रूपौली पीएचसी ले गये. अब वह ठीक है. सूचना पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने डुमरिया में महिला के बाल काट जाने की जांच की. वहीं बुद्विजीवियों का कहना ये सिर्फ अफवाह है. सच्चाई से इन सब बातों का कोई वास्ता नहीं है. अफवाह से महिलाएं मनोवैज्ञानिक रूप से इसके प्रभाव में आ रही हैं.
कहते हैं पीएचसी प्रभारी : पीएचसी कुरसेला के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा पंकज कुमार सिंह ने कहा कि मंगलवार की रात डुमरिया और भदैयाटोला गांव की दो बालकटी महिलायें उपचार के लिये आई थी. उपचार बाद दोनों महिलाओं को घर भेज दिया गया. बाल के काटे जाने को लेकर दोनों महिलाएं काफी भयभीत थी.

Next Article

Exit mobile version