मूसलधार बारिश को ले जारी किया गया अलर्ट

कोई भी पदाधिकारी बगैर अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे : डीएम कटिहार : राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में अतिवृष्टि एवं मूसलधार बारिश की संभावना को देखते हुए कटिहार जिले को रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. डीएम मिथिलेश मिश्र ने इस आशय से संबंधित आदेश गुरुवार की शाम जारी किया. अपने आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 4:33 AM

कोई भी पदाधिकारी बगैर अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे : डीएम

कटिहार : राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में अतिवृष्टि एवं मूसलधार बारिश की संभावना को देखते हुए कटिहार जिले को रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. डीएम मिथिलेश मिश्र ने इस आशय से संबंधित आदेश गुरुवार की शाम जारी किया. अपने आदेश में डीएम ने कहा है कि वह सरकार से प्राप्त सूचना के आधार पर अतिवृष्टि एवं बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया है. उन्होंने अपने आदेश में यह भी कहा है कि कोई भी पदाधिकारी बगैर उनके अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. साथ ही प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड में नियमित निरीक्षण कर अद्यतन स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. उन्होंने आम लोगों से भी सतर्क एवं एहतियात बरतने ने की अपील की है.
बारिश से सड़कों पर जलजमाव : उधर, गुरुवार की देर शाम हुई बारिश ने एक बार फिर शहर की सूरत बिगाड़ कर रख दी. तेज हवा व आंधी के साथ हुई बारिश के कारण शहर में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गयी. बाजारों में अचानक चहल पहल कम हो गई और लोगबाग अपने घरों की और भागे. इससे पहले आसमान में अचानक काले बादल छा गए और आंधी शुरू हो गई. आंधी का प्रभाव घटने के के साथ ही तेज बौछार के साथ बारिश शुरू हो गई. इस बारिश से शहर के विभिन्न मुहल्लों और सड़कों पर पानी भर गया और सड़कों पर आवाजाही में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा. जिले के अन्य हिस्सों में भी आंधी और तूफान का प्रभाव पड़ा है. समाचार प्रेषण तक आंधी और बारिश से जान माल की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई थी. हालांकि बारिश से धान की खेती को फायदा पहुंचने की बात कही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version