14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बाढ़ : कटिहार-एनजेपी के बीच तेलता ब्रिज संख्या- 133 बहा, एनजेपी व असम जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द

कटिहार (प्रतिनिधि) : बिहार में बाढ़ की विभिषका ने कटिहार रेल मंडल को चपेट में ले लिया है. कटिहार-एनजेपी रेल खंड के तेलता ब्रिज संख्या 133 महानंदा के बाढ़ से बह गया. नीचे का सतह पूरी तरह से कट कर बह गया. इससे ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है. इसके कारण […]

कटिहार (प्रतिनिधि) : बिहार में बाढ़ की विभिषका ने कटिहार रेल मंडल को चपेट में ले लिया है. कटिहार-एनजेपी रेल खंड के तेलता ब्रिज संख्या 133 महानंदा के बाढ़ से बह गया. नीचे का सतह पूरी तरह से कट कर बह गया. इससे ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है. इसके कारण पूर्व मध्य से पूर्वोतर के एनजेपी व असम जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं. रेल प्रशासन ने कटिहार मंडल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, राजधानी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेन को कटिहार रेलवे स्टेशन से चलाया. पूर्व मध्य रेलवे का पूर्वोत्तर राज्य से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.

कटिहार रेलवे मंडल के कई ट्रैक पर तेज बहाव के साथ बह रहा पानी
कटिहार रेल मंडल के कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर पांच से दस फीट तक पानी आ गया है. कटिहार रेलवे मंडल के कई रेलवे ट्रैक पर तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है. रेलवे ट्रैक के नीचे की सतह को बाढ़ अपने में ले लिया है. कटिहार जिले से होकर गुजरने वाली एनएच फोर लेन पर कई फीट तक पानी आ गयी है. इससे सड़क मार्ग भी प्रभावित हो गया है. कटिहार-मालदा रेल खंड के लाभा समीप झौआ पुल भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.

जो ट्रेनें सुबह खुली थी, उसे रिटर्न कटिहार लौटने का दिया गया निर्देश
कटिहार-राधिकापुर पैंसेजर ट्रेन को रेल प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए उसके परिचालन पर रोक लगा दी. सुबह जो ट्रेनें खुली थी उसे रिटर्न कटिहार लौटने का निर्देश दिया. कटिहार एनजेपी रेल खंड के तेलता सुधानी रेलवे ट्रेक बाढ़ की चपेट में आने के कारण उक्त मार्ग की सभी ट्रेनों को तत्काल रद्द कर दिया गया है. कटिहार रेल मंडल के सिनियर डीसीएम बीके मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 48 घंटे से भारी बारिश व क्षेत्र में बाढ़ आ जाने के के कारण 20 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दी गयी है साथ ही कई ट्रेनों को र्शाट टर्मिनेट कर चलाया जा रहा है.

20 से अधिक ट्रेने हुई रद्द
रेल प्रशासन ने बाढ़ की विभिषका तथा उससे होने वाली क्षति को देखते हुए बीस पूर्वोतर की ओर जाने वाली साथ ही राधिकापुर व एनजेपी जाने वाली ट्रेंनों को रद्द कर दी है. वहीं भागलपुर भाया कुमेदपुर होते हुए गोवाहाटी जाने वाली ट्रेन को भी शॉट टर्मिनेट किया गया है. कटिहार रेल मंडल के दालकोला तेलता रेलखंड के बीच ब्रीज नंबर 133 किलोमीटर के बीच सुधानी व तेलता के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी आने तथा बाढ़ के कारण नयी जलपाईगुड़ी व असम जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई स्थानों पर रेलवे ट्रेक को बाढ़ ने अपने चपेट में ले लिया है.

इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
राजधानी 12436 एनई, उदयपुर से न्यूजलपाई गुड़ी जाने वाली ट्रेन कटिहार से खुलेगी. 15417 अलीपुरद्वार से सिलीघाट जाने वाली ट्रेन सेनकोहा से खुलेगी. रद्द की जाने वाली ट्रेनों में 75730 सिलीघाट से गुवाहाटी, 131142 न्यू अलीपुर द्वार से सियालदह तिस्ता तोसा एक्सप्रेस,131148 उत्तर बंगा एक्सप्रेस, 13150 अलीपुर द्वार से सियालदह कंचन कन्या एक्सप्रेस, 15909 लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस,15601 न्यू दिल्ली,25658 सिलचर से शियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस, 82506 कामख्या पुणे सुविधा एक्सप्रेस, 75718 बमनहाट सिल्लीगुढी डीई एम यू 22488 सीमांचल एक्सप्रेस राधिकापुर से कटिहार आनेवाली को रद्द की गयी है.

इसके अलावे सिलीगुड़ी – मालदा, सिलीगुड़ी-राधिकापुर, हल्दीबाड़ी -कोलकाता ट्रेन को रद्द कर दिया गया है .12344 हल्दीबाड़ी – सियालदह दार्जिलिंग मेल , 13149 तिस्ता एक्सप्रेस, 13245 /46 राजेन्द्र नगर – न्यू जलपाईगुड़ी कैपिटल एक्सप्रेस अतिवृष्टि के कारण कटिहार तक शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. बारसोई-गोवाहाटी रेल ट्रेक प्रभावित के कारण 13245 /46 कैपिटल एक्सप्रेस का कटिहार स्टेशन से परिचालन,12424 राजधानी एक्सप्रेस को कटिहार से किया गया परिचालन, 75720 / 75719 मालदह-सिल्लीगुड़ी पैसेंजर रद्द, 15464 / 63 सिल्लीगुड़ी – बालूघाट रद्द, 75708 / 07 राधिकापुर-सिल्लीगुड़ी रद्द डीएमयू रद्द कर दिया गया है.

कटिहार-अलीपुरद्वार के बीच 12 जगह रेलवे ट्रैक प्रभावित
सिनियर डीसीएम बीके मिश्रा ने बताया कि बाढ़ की विभिषका की चपेट में आने से कटिहार रेल मंडल के कटिहार से अलीपुरद्वार तक 12 स्थानों पर रेलवे ट्रैक के उपर से पानी प्रवाहित हो रही है साथ ही कई स्थानों पर रेलवे ट्रेक के नीचे की सतह को बाढ़ अपने चपेट में ले लिया है. जिस कारण रेलवे को भारी क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. वही रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण कटिहार एनजेपी की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेल प्रशासन उन सभी जगहों को चिन्हित कर उसकी मरम्मित में जूट गयी है. श्री मिश्रा ने बताया कि रेल प्रशासन इन स्थानों पर पानी निकासी तथा रेलवे ट्रैक की मरम्मती करा रही है. शीघ्र ही बंद पड़ी रेल रूट का मरम्मती कर कटिहार रेल मंडल व अलीपुरद्वार तक रेलवे का परिचालन कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें…#BIHAR/FLOOD : 42 की मौत, 65.37 लाख आबादी प्रभावित, सहायता के लिए इन नंबरों पर करें कॉल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें