11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम सीएम ने बाढ़ पीड़ितों की सुधि

कटिहार : सूबे के सीमांचल क्षेत्र में प्रलयंकारी बाढ़ ने कटिहार सहित अन्य जिला में भयानक कहर ढाया है. जिससे इस क्षेत्र के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने सीमांचल में आये बाढ़ को लेकर मंगलवार को सीएम पूर्णिया पहुंचे तथा बुधवार को अररिया, किसनगंज व कटिहार जिले के कदवा प्रखंड का […]

कटिहार : सूबे के सीमांचल क्षेत्र में प्रलयंकारी बाढ़ ने कटिहार सहित अन्य जिला में भयानक कहर ढाया है. जिससे इस क्षेत्र के लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार ने सीमांचल में आये बाढ़ को लेकर मंगलवार को सीएम पूर्णिया पहुंचे तथा बुधवार को अररिया, किसनगंज व कटिहार जिले के कदवा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों से उसकी सुध भी ली तथा बाढ़ पीड़ित के लिए चलाये जा रहे शिविर का निरीक्षण किया तथा इसकी स्थिति और भी बेहतर करने का निर्देश दिया.

सीएम के आगमन को लेकर कदवा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. कार्यक्रम स्थल सहित अन्य स्थानों पर भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. चांदपुर राहत शिविर के समीप जिला पुलिस बल, बीएमपी-01, बीएमपी-7, बीएमपी-12 के जवान सहित कटिहार जिला पुलिस के जवान व पुलिस पदाधिकारी सीएम की सुरक्षा में तैनात थे. डीआइजी सौरभ कुमार, एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन बारसोई एसडीपीओ, कटिहार एसडीपीओ लाल बाबू यादव,

एसडीओ उदिता सिंह, सहित एसपीजी कमांडो, सीएम की स्पेशल सिक्यूरिटी सहित खुफिया व सीआइडी के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. जिले के कई थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी सीएम की सुरक्षा में तैनात थे. डीएम व एसपी के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवान तैनात थे. सीएम आगमन पर क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गयी थी. हैलीपैड पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. हेलीपैड पर सीएम के आगमन होते ही उस सुरक्षा बलों ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हेलीपैड से उन्हें कार्यक्रम स्थल पर लाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें