इस तरह का बाढ़ कभी नहीं देखा : सीएम
मुख्यमंत्री ने बाढ़ को नया अनुभव बताते हुए इसके समाधान की दिशा में पहल करने का भरोसा दिया. कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र कदवा के चांदपुर में पहुंचकर राहत शिविर का जायजा लिया. चांदपुर स्थित मध्य विद्यालय में बनाये गये राहत शिविर का अवलोकन करने के बाद उपस्थित जनसमूह […]
मुख्यमंत्री ने बाढ़ को नया अनुभव बताते हुए इसके समाधान की दिशा में पहल करने का भरोसा दिया.
कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र कदवा के चांदपुर में पहुंचकर राहत शिविर का जायजा लिया. चांदपुर स्थित मध्य विद्यालय में बनाये गये राहत शिविर का अवलोकन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को भी सीएम ने संबोधित किया. सीएम ने संबोधन से पूर्व सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण किया. किचन में बन रहे सब्जी को भी नजदीक से देखा. मुख्यमंत्री ने बाढ़ को नया अनुभव बताते हुए इसके समाधान की दिशा में भी पहल करने का भरोसा दिया. विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे बाढ़ पीड़ित एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुये उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का बाढ़ की कल्पना किसी ने नहीं की थी.
हवाई सर्वेक्षण के दौरान जब वह बाढ़ प्रभावित इलाके में निकले तो स्थिति काफी भयावह थी. इस तरह की बाढ़ की उम्मीद नहीं की गई थी. उन्होंने बताया कि इस बाढ़ के बाद राहत और बचाव कार्य चलाना जरुरी हो गया है. राज्य सरकार अपने संसाधन के बल पर तुरंत एसडीआरएफ की टीम को लगाया. बिहार में मौजूद एनडीआरएफ की टीम को भी राहत और बचाव कार्य में लगाया गया. बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुये सेना को बुलाया गया एवं एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर का भी सहयोग लिया गया.
छोटी नदियों का कराया जायेगा अध्ययन : सीएम ने कहा कि इस बार जिस तरह बाढ़ आयी है. उससे एक नया अनुभव एवं सीख मिली है. इससे बचाव के लिए वैकल्पिक रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा. अब छोटी नदियों का अध्ययन भी कराया जायेगा. पानी आने पर उसका किस तरह उपयोग किया जा सकता है. इस दिशा में भी कार्य योजना तैयार किया जा सके जायेगा. खासकर जल निकासी के लिए ठोस उपाय किया जाना जरुरी है. राज्य सरकार इसके लिए विशेषज्ञों के साथ सलाह विचार करके कोई ठोस रणनीति बनायेगी. जिससे बाढ़ का पानी आये और तुरंत उसका निष्कासन हो जाय. ऐसी कोशिश की जायेगी कि पानी आये और तुरंत निकल जाय.
सामुदायिक किचेन का किया निरीक्षण : सीएम हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद मध्य विद्यालय कदवा चांदपुर पहुंचे. यहां बनाये गये सामुदायिक किचन का भी सीएम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान रसोईया द्वारा बनाये जा रहे सब्जी को भी नजदीक से देखा. रसोईया से सीएम ने बातचीत भी किया. खासकर साफ-सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश भी निरीक्षण के दौरान दिया. बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करने के लिए प्रशासन द्वारा बनाये गये मंच पर पहुंचे. स्थानीय विधायक डॉ शकील अहमद खान ने बाढ़ की स्थिति में मुख्यमंत्री को अवगत कराया एवं लोगों की पीड़ा से भी अवगत कराया. इस अवसर पर सत्तारूढ़ भाजपा, जदयू नेता के अलावा अन्य राजनीतिक दल के नेता भी उपस्थित थे.
सीएम के दौरा कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, पूर्णिया के विशेष आयुक्त सह कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन सहित कई आला अधिकारी उपस्थित थे. जनप्रतिनिधि एवं राजनीतिक दल की ओर से कांग्रेसी विधायक डॉ शकील अहमद खान, पूर्व मंत्री करुणेश्वर सिंह, दुलाल चंद्र गोस्वामी, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, नगर निगम के मेयर विजय सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण ठाकुर, जदयू के जिलाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, राज कुमार गुप्ता, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेम राय आदि विभिन्न राजनीतिक दल के नेता उपस्थित थे.
कांग्रेस विधायक ने नीतीश के प्रयास को सराहा
मुख्यमंत्री के राहत शिविर का जायजा लेने के दौरान के कांग्रेसी विधायक डॉ शकील अहमद खान ने राहत एवं बचाव कार्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास की जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री के संबोधन से पूर्व विधायक डॉ शकील ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ की भयावहता को देखने के लिए पहले हवाई सर्वेक्षण किया. उसके बाद खुद विभिन्न जिलों में जाकर राहत कार्यों को नजदीक से देख रहे है. कदवा की धरती पर भी सीएम राहत कार्यों का जायजा लेने आये है. राहत एवं बचाव कार्य नीतीश ने अच्छा प्रयास किया है. लोगों तक राहत पहुंचे. इसके लिए पूरी कोशिश कर रहे है. बाढ़ से बचाव को लेकर भी वह प्रयासरत है. कदवा की ओर से मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करते है.