सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना
घटना. परिवार के साथ प्रमोद सिंह इलाज कराने नौ जुलाई को गये थे हैदराबाद सहायक थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को अपना घर सूना छोड़ना भारी पड़ गया. वे परिवार के साथ इलाज करने हैदराबाद गये थे. घर की जिम्मेवारी किरायेदार को सौप दी थी. किरायेदार बारसोई में बाढ़ में फंस गया. इसी दौरान चोरों […]
घटना. परिवार के साथ प्रमोद सिंह इलाज कराने नौ जुलाई को गये थे हैदराबाद
सहायक थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को अपना घर सूना छोड़ना भारी पड़ गया. वे परिवार के साथ इलाज करने हैदराबाद गये थे. घर की जिम्मेवारी किरायेदार को सौप दी थी. किरायेदार बारसोई में बाढ़ में फंस गया. इसी दौरान चोरों ने खाली पड़े घर में हाथ साफ कर दिया. चोरों ने तकरीबन दो लाख के आभूषण व पचास हजार रुपये नकद की चोरी कर ली.
कटिहार : सहायक थाना से महज कुछ दूरी पर स्थित एक बंद पड़े घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद सिंह अपना इलाज कराने नौ जुलाई को पूरे परिवार के साथ हैदराबाद गये थे. घर में एक किरायेदार राजीव कुमार था. 16 जुलाई को वह बारसोई गया और वहां बाढ़ में फंस गया. इस कारण लौट नहीं सका. बारसोई से कटिहार आने के लिए सभी मार्ग भंग हो गया था.
गुरुवार को जब प्रमोद सिंह इलाज करा घर लौटे, तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा है. अंदर प्रवेश करने पर घर के कई कमरे तथा अलमीरा के ताले टूटे हुए मिले. घर में सभी समान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था. जब प्रमोद ने गोदरेज सहित पूरे घर की तलाशी ली तो उसके घर में रखे नकद के साथ आभूषण गायब थे. प्रमोद ने बताया कि तकरीबन दो लाख के आभूषण व पचास हजार रुपये नकद की चोरी चोरों ने कर ली है. घटना की सूचना पर सहायक थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. सहायक थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी को लेकर अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. शिकायत के उपरांत ही यह बताया जा सकेगा कि घर में कितनी की चोरी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि खाली घर को चोरों ने निशाना बनाया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है.