कटिहार : बुधवार को बिजली विभाग की ओर से पूर्व सूचना दिये बगैर लगातार पांच घंटे तक शहर में बिजली आपूर्ति ठप कर दी गयी. इसके कारण गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दिन के 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक पूरे शहरी क्षेत्र में कटिहार पावर ग्रिड से विद्युत […]
कटिहार : बुधवार को बिजली विभाग की ओर से पूर्व सूचना दिये बगैर लगातार पांच घंटे तक शहर में बिजली आपूर्ति ठप कर दी गयी. इसके कारण गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. दिन के 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक पूरे शहरी क्षेत्र में कटिहार पावर ग्रिड से विद्युत की आपूर्ति ठप कर दी गयी थी. बता दें कि विभाग का कारनामा कोई नया नहीं है.
विगत कुछ दिनों से अक्सर बिजली विभाग की ओर से पूर्व सूचना दिये बगैर बिजली की आपूर्ति ठप कर दी जाती है. पिछले एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति हर 10 मिनट पर काट दी जाती है. उसके बाद लगभग घंटे भर बिजली आपूर्ति कटने लगा है. हद तो यह हो गयी जब बुधवार को शहर के सभी फीडरों की आपूर्ति ठप कर दी गयी. बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगाें का गरमी से बुरा हाल था.
काम भी हुआ प्रभावित : बुधवार को शहरी क्षेत्र में ब्लैक आउट हो जाने से कई कार्य प्रभावित रहे. व्यवसाय अपने निजी जनरेटर चला कर अपना व्यवसाय कर रहे थे. तो वही सुविधा संपन्न लोग अपने यहां इनवर्टर और निजी जनरेटर का इस्तेमाल कर किसी प्रकार से अपना कार्य चला रहे थे. वहीं मध्यम व गरीब तबके के लोग इस ब्लैक आउट का शिकार रहे. उनके पास न तो जेनरेटर है और न ही इनवर्टर. बिजली आपूर्ति ठप होने की मार इन्हीं लोगों पर ज्यादा पड़ी.
ग्रिड को मिल रही पूरी आपूर्ति
विभागीय सूत्रों की मानें, तो जिले को 55 मेगावाॅट निर्बाध बिजली आपूर्ति चाहिए. फिलहाल 50 से 52 मेगावॉट बिजली आपूर्ति मिल रही है. फिर भी बुधवार को ब्लैक आउट हो जाना विभाग पर कई सवाल खड़ा कर रहा हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली की आपूर्ति विभाग की ओर से मनमाने ढंग से दी जाती है. संबंधित जेइ द्वारा व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किसी फीडर की आपूर्ति ठप कर व्यावसायिक क्षेत्र में आपूर्ति दे दी जाती है. इसको लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश है.