देर से पहुंची पुलिस, सड़क जाम

कुरसेला/समेली : एसएच 77 पर डुमरिया महंथ स्थान के समीप गुरुवार की अहले सुबह एक ट्रक पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना में चालक स्टेयरिंग के बीच फंस कर दो घंटे तक तड़पता रहा और मदद नहीं मिलने से अंतत : उसकी मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 6:07 AM

कुरसेला/समेली : एसएच 77 पर डुमरिया महंथ स्थान के समीप गुरुवार की अहले सुबह एक ट्रक पेड़ से टकरा गया. दुर्घटना में चालक स्टेयरिंग के बीच फंस कर दो घंटे तक तड़पता रहा और मदद नहीं मिलने से अंतत : उसकी मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही मौके पर पहुंचे तीन होमगार्ड के जवानों को बंधक बना कर समीप के महंथबाबा मंदिर में बंद कर दिया. लगभग पांच घंटे तक लोगाें ने सड़क जाम रखा. इससे सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. बाद में मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंची और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को समझा कर जाम हटवाया.

समय से पहुंचती पुलिस से बच सकती थी जान
हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने पर जब वे लोग मौके पर पहुंचे, तो चालक स्टेयरिंग के बीच फंसा हुआ था. वह होश में था और अपने परिजनों से मोबाइल पर दुर्घटना की जानकारी भी दे रहा था. दुर्घटना की सूचना तत्काल कुरसेला थाने को दी गयी, लेकिन पुलिस दो घंटे देर से मौके पर पहुंची. चालक दो घंटे तक स्टेयरिंग के बीच फंस कर तड़पता रहा. वह लोगों से मदद की गुहार लगा रहा था. लाेग उसे निकालने का बहुत प्रयास किये, लेकिन असफल रहे.
दो घंटे बाद पुलिस जेसीबी लेकर पहुंची और चालक को ट्रक से जब निकाला, तो उसकी मौत हो चुकी थी. लोगों का आरोप था कि पुलिस अगर समय से मौके पर पहुंचती, ताे चालक की जान बचायी जा सकती थी. ट्रक में फंसे चालक को जीवित नहीं निकाल पाने से आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिये. लोगों ने चार से घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम रखा.
सड़क जाम को ले 156 लोगों पर प्राथमिकी
ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सड़क जाम कर हंगामा करने के मामले में कुरसेला थाने में 156 लोगों के विरुद्व प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें छह नामजद व 150 अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पहचान के आधार पर अज्ञात से आरोपी को नामजद किया जायेगा. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस शीघ्र छापेमारी शुरू करेगी.
जान बचाने की गुहार लगाता रहा चालक, लोगों का प्रयास गया बेकार
घटनास्थल पर स्थिति बिगड़ने की सूचना पर कोढ़ा पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष अनोज कुमार, फलका थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी, कुरसेला थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पोठिया ओपी अध्यक्ष शस्त्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जिप सदस्य गोपाल प्रसाद यादव, पूर्व जिप सदस्य उमेश यादव, पूर्व मुखिया सुरेश मंडल, संजीव कुमार उर्फ गुडडू यादव, विभीषण पंडित, राजद प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव, पूर्व मुखिया कुमार प्रभाष के सहयोग से लोगों को समझा कर जाम हटवाया और बंधक बने होमगार्ड के जवानाें को छुड़ाया. इसके बाद चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. मृत चालक की पहचान गुंजन यादव (25) बांका जिले के रजौन निवासी के रूप में हुई. उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी थी. बताया गया कि दुर्घटना के समय ट्रक खलासी चला रहा था. पेड़ से टक्कर खाने के बाद चालक फरार हो गया. घटना करीब तीन बजे अहले सुबह के करीब हुई. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का नंबर बीआर 11 जीए 2734 है. घटनास्थल पर जुटे लोगों ने बताया कि जेसीबी से गलत जगह गढ्ढा बनाने से ट्रक के झुकने से चालक पर स्टेरिंग का दबाव बढ़ गया. इस वजह से उसकी मौत हुई. ट्रक के पेड़ से टकराने के बाद चालक दो घंटे तक जीवित था. स्टेरिंग में चालक का सिर्फ पैर ही फंसा हुआ था.

Next Article

Exit mobile version