एक ही घर के पांच लोगों को ट्रैक्टर ने मारी ठोकर
कटिहार : जिले के हसनगंज प्रखंड में ऑटो का इंतजार कर रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इसमें एक महिला सहित चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. नगर […]
कटिहार : जिले के हसनगंज प्रखंड में ऑटो का इंतजार कर रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इसमें एक महिला सहित चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. नगर थाना पुलिस घायलों का बयान दर्ज कर जांच में जुटी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार नूतन देवी पति नीमचंद मरिया दो दिन पूर्व अपने मायके श्राद्ध कार्यक्रम में अपने चार बच्चों के साथ हसनगंज आयी हुई थी. गुरुवार को नूतन अपने चार बच्चों के साथ अपने घर जाने के लिए भगोरा गांव मेन रोड के समीप ऑटो के इंतजार में खड़ी थी. अचानक एक अनियंत्रित ट्रैक्टर उन्हें पीछे से टक्कर मारते हुए पलट गयी. इसमें नूतन देवी, उसकी बेटी रीता कुमारी, जितेंद्र मारिया, गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि रविंद्र कुमार व सिकंदर कुमार को हल्की चोटें आयीं. घटना को देख चालक मौके से फरार हो हो गया. घटना के बाबत स्थानीय पुलिस घायल का बयान दर्ज कर छानबीन में जुटी थी.