उगाही मामले में किसान सलाहकार बर्खास्त

कटिहार : फसल क्षतिपूर्ति के आकलन में रिश्वत मांगने के आरोप में मनिहारी प्रखंड के दक्षिणी कांटाकोश के किसान सलाहकार मुकेश यादव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. किसान सलाहकार मुकेश यादव द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब देने के बाद डीएम के आदेश पर डीएओ चंद्रदेव प्रसाद ने उन्हें चयनमुक्त करने संबंधी आदेश पारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 6:30 AM

कटिहार : फसल क्षतिपूर्ति के आकलन में रिश्वत मांगने के आरोप में मनिहारी प्रखंड के दक्षिणी कांटाकोश के किसान सलाहकार मुकेश यादव को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. किसान सलाहकार मुकेश यादव द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब देने के बाद डीएम के आदेश पर डीएओ चंद्रदेव प्रसाद ने उन्हें चयनमुक्त करने संबंधी आदेश पारित किया.

दक्षिणी कांटाकोश के किसान सलाहकार मुकेश द्वारा बाढ़ से नुकसान हुए फसल का आकलन करने को लेकर किसानों से उगाही करने संबंधी एक ऑडियो वायरल हुआ था. साथ ही इस मामले में डीएम के पास लिखित शिकायत भी की गयी थी. ऑडियो वायरल होने व लिखित शिकायत मिलने के बाद डीएम ने 30 अगस्त को किसान सलाहकार से स्पष्टीकरण पूछते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा था. किसान सलाहकार द्वारा दिया गया जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने के बाद उसे चयनमुक्त होने संबंधी कार्रवाई की गयी. शुक्रवार को चयनमुक्त करने संबंधी आदेश में जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा है

कि मुकेश यादव द्वारा दिया गया जवाब संतोषप्रद नहीं है. डीएओ के इस आदेश में कहा गया है कि मुकेश ने स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए कहा है कि क्षति नहीं होने के बावजूद किसान द्वारा उन पर दबाव बनाया जाता है, जबकि मुकेश ने इस संबंध में कभी कोई पत्र किसी अधिकारी को नहीं दिया है. इससे साफ जाहिर होता है कि मुकेश द्वारा किसानों पर लगाये गये आरोप तथ्यहीन हैं. साथ ही मुकेश द्वारा अवैध वसूली की बात उनके ऑडियो से सामने आयी है. अंचल पदाधिकारी को उनके चेंबर में घुसकर जान से मारने की धमकी भी उनके द्वारा दी गयी है. सीओ मनिहारी ने दूरभाष पर वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी देते हुए पुष्टि की है. मुकेश पर लगाये गये आरोप सिद्ध होने के बाद किसान सलाहकार को चयनमुक्त करने संबंधी आदेश डीएम द्वारा पारित किया गया है.

बता दें कि मुकेश यादव लंबे समय से दक्षिणी कांटाकोश पंचायत में किसान सलाहकार के पद पर कार्यरत था. इस बीच जब जिला परिषद सदस्य अंजली देवी जिला परिषद अध्यक्ष बनीं, तब मुकेश उनके सहायक के रूप में भी कार्य करता रहा. मुकेश को वर्तमान जिला परिषद उपाध्यक्ष सह पूर्व जिप अध्यक्ष अध्यक्ष अंजली देवी का करीबी माना जाता है. डीएम ने कहा कि किसी भी तरह की उगाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सर्वेक्षण कार्य में लगे अधिकारी, कर्मी, प्रतिनिधि के विरुद्ध शिकायत मिलने पर उसे गंभीरता से लिया जायेगा.
दाे दिन पूर्व ऑडियो हुआ था वायरल
इन दिनों बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल क्षति का आकलन किसान सलाहकारों द्वारा कराया जा रहा है. मनिहारी प्रखंड के दक्षिणी कांटाकोश में किसान सलाहकार मुकेश यादव ने फसल क्षति पूर्ति का आकलन करने में किसानों से रुपये देने की मांग की. इससे संबंधित ऑडियो भी दो दिन पूर्व वायरल हुआ है. ऑडियो में मुकेश ने किसानों को धमकी देते हुए असंसदीय भाषा का भी प्रयोग किया है. ऑडियो में मुकेश द्वारा वरीय पदाधिकारियों, आइएएस आदि को भी औकात बताने की बात कही गयी है. इस मामले को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. इसी का नतीजा है कि 48 घंटे के भीतर मुकेश को किसान सलाहकार के पद से चयनमुक्त कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version