16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा से वीडियो वायरल : कटिहार पहुंचे जेल डीआईजी, जेल कर्मियों पर गिरेगी गाज! देखें वीडियो

कटिहार : मंडल कारा से वायरल हुए वीडियो के मामले में जेल डीआइजी सोमवार को कटिहार पहुंचे. डीआइजी ने जेल में सघन चेकिंग की. वीडियो वायरल करनेवाले कैदियों से भी पूछताछ की. सुरक्षा कर्मी से भी जेल के अंदर मोबाइल पहुंचने को लेकर जवाब तलब किया. डीआईजी ने एक जांच रिपोर्ट तैयार की है. जेल […]

कटिहार : मंडल कारा से वायरल हुए वीडियो के मामले में जेल डीआइजी सोमवार को कटिहार पहुंचे. डीआइजी ने जेल में सघन चेकिंग की. वीडियो वायरल करनेवाले कैदियों से भी पूछताछ की. सुरक्षा कर्मी से भी जेल के अंदर मोबाइल पहुंचने को लेकर जवाब तलब किया. डीआईजी ने एक जांच रिपोर्ट तैयार की है.

जेल कर्मियों पर गिर सकती है गाज

मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी को पीट कर उससे एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का वीडियो वायरल होते ही सोमवार को जेल डीआईजी नीरज झा मामले की जांच करने कटिहार मंडल कारा पहुंचे. मंडल कारा में प्रवेश करते ही डीआईजी नीरज झा, पूर्णिया जेल सुपरिटेंडेट विदु कुमार सहित साथ आये कारा पुलिस ने मंडल कारा में सघन छापेमारी की. इस दौरान कटिहार सुपरिटेंडेट सुजीत झा भी मौजूद थे. कारा में घंटों चले सघन चेकिंग अभियान के उपरांत डीआईजी झा ने बताया कि कारा में आपत्तिजनक समान नहीं मिला है. साथ ही कहा कि वीडियो वायरल करनेवाले मन्नान सहित अन्य कैदियों से पूछताछ की गयी. लेकिन, यह वीडियो कहां से वायरल हुआ, किसने किया, पूछताछ की जा रही है. मन्नान ने भी अब तक वीडियो वायरल व मोबाइल प्रयोग करनेवाले का नाम नहीं बताया है.

डीआइजी ने की घंटों पूछताछ

झा ने कहा कि जेल में अव्यवस्था को लेकर जेल में तैनात सुरक्षा कर्मियों से भी घंटों पूछताछ की. हालांकि, कई बातें सामने आयीं, जो कारा की कुव्यवस्था को प्रदर्शित करता है. मंडल कारा में अब जो भी कमियां हैं, उन्हें अब समाप्त कर लिया जायेगा. जेल में मोबाइल का जाना, वहां से वीडियो वायरल करना, अन्य मादक पदार्थ का पहुंचना, कैदियों की आपस में मारपीट, मंडल कारा में वर्चस्व सहित सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. वहीं, जेल में कैदी के साथ मारपीट कर उसके परिजनों से रंगदारी मांगने, कारा के वार्ड में खरीद-फरोख्त आदि संदर्भ में अभी किसी प्रकार की बात सामने नहीं आयी है. अगर इस प्रकार की बात जांच के क्रम में आती है, तो निश्चित ही जेल पदाधिकारी व कर्मी नपेंगे.

क्या है मामला

मंडल कारा से वायरल हुए एक वीडियो में कैदी मन्नान घायल अवस्था में है. उसके शरीर पर चोट व घाव के निशान दिख रहे हैं. शरीर पर घाव व जख्म भरने के लिए हल्दी लगा रखी है. मन्नान ने वायरल किये वीडियो में जिला प्रशासन से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है. साथ ही उसने बताया है कि कारा प्रशासन के हस्तक्षेप के बावजूद हत्याकांड में आरोपित एक विचाराधीन कैदी शैलेंद्र सिंह ने उसकी पिटाई की और एक लाख रुपये रंगदारी मांगी. मन्नान ने वायरल वीडियो में कहा कि अगर रंगदारी नहीं दी, तो उक्त कैदी उसे जान मार देंगे. मन्नान ने वायरल वीडियो में कहा कि शैलेंद्र उसे यह कहकर उसकी पिटाई कर रहा है कि उसने पुलिस की मुखिबरी की है, जिसका नतीजा है कि उसे पीटा गया.

हरकत में आया कारा प्रशासन

मंडल कारा से वीडियो वायरल होते ही कारा प्रशासन हरकत में आया. जेल सुपरिटेंडेंट सुजीत झा ने कारा में सघन चेंकिग अभियान चलाया. मंडल कारा के वार्ड संख्या 10 के पीछे वाले भाग से दो मोबाइल बीते शनिवार को बरामद किया गया. काराधीक्षक के निर्देश पर शनिवार को मारपीट करने तथा मंडल कारा में मोबाइल उपयोग करने को लेकर दो लिखित शिकायत सहायक थाना पुलिस को दी गयी है, जिसे लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें