13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारा कर्मियों पर गिर सकती है गाज

जांच. मंडल कारा से वायरल हुए वीडियो के मामले में जेल डीआइजी कटिहार पहुंचे मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी को पीट कर उससे एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का वीडियो वायरल हो गया है. इस मामले की जांच को लेकर साेमवार को जेल डीआइजी कटिहार पहुंचे. दिनभर वहां जांच करने के बाद जांच रिपोर्ट […]

जांच. मंडल कारा से वायरल हुए वीडियो के मामले में जेल डीआइजी कटिहार पहुंचे

मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी को पीट कर उससे एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का वीडियो वायरल हो गया है. इस मामले की जांच को लेकर साेमवार को जेल डीआइजी कटिहार पहुंचे. दिनभर वहां जांच करने के बाद जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी. यह आशंका जतायी जा रही है कारा कर्मियों पर इस मामले मेंं गाज गिर सकती है.
कटिहार : मंडल कारा से वायरल हुए वीडियो के मामले में जेल डीआइजी सोमवार को कटिहार पहुंचे. डीआइजी ने जेल में सघन जांच की. वायरल वीडियो में मौजूद कैदी से भी पूछताछ की. सुरक्षा कर्मी तक से मोबाइल अंदर जाने को लेकर जबाब-तलब किया. डीआइजी ने एक जांच रिपोर्ट तैयार की. आशंका जतायी जा रही है कि जेल कर्मियों पर गाज गिर सकती है.
मिली जानकारी के अनुसार, मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी को पीटकर उससे एक लाख रुपये रंगदारी मांगने का वीडियो वायरल होते ही सोमवार को जेल डीआइजी नीरज झा कटिहार मंडल कारा मामले की जांच को पहुंचे. मंडल कारा में इंट्री करते ही डीआइजी नीरज झा, पूर्णिया जेल सुपरिटेंडेंट विदु कुमार सहित साथ आये कारा पुलिस के साथ मंडल कारा में सघन छापेमारी की. इस दौरान कटिहार सुपरिटेंडेट सुजीत झा भी मौजूद थे. कारा में घंटों चले चेकिंग अभियान के उपरांत डीआइजी ने पत्रकार को संबोधित करते हुए बताया कि कारा में किसी प्रकार का आपत्तिजनक समान नहीं मिला.
उन्होंने यह भी कहा कि वायरल वीडियो में मौजूद मन्नान सहित अन्य कैदियों से पूछताछ की, लेकिन यह वीडियो कहां से वायरल किया गया है और किसने किया है यह पूछताछ की जा रही है. मन्नान ने भी अब तक वीडियो वायरल करने वाले व मोबाइल का प्रयोग करने वाले का नाम नहीं बताया है. उन्होंने बताया कि जेल में अव्यवस्था को लेकर जेल में तैनात सुरक्षा कर्मियों से भी घंटों पूछताछ की. हालांकि पूछताछ के क्रम में कई बातें सामने आयी, जो कारा की कुव्यवस्था को प्रदर्शित करती है.
कहा कि मंडल कारा में अब जो भी कमियां है उन्हें समाप्त कर लिया जायेगा. जेल में मोबाइल का जाना, वहां से वीडियो वायरल करना, अन्य मादक पदार्थ का पहुंचना, कैदियों की आपस में मारपीट, मंडल कारा में वर्चस्व सहित सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. वहीं जेल में कैदी के साथ मारपीट कर उसके परिजनों से रंगदारी मांगने, कारा के वार्ड में खरीद फरोख्त आदि संदर्भ में अभी किसी प्रकार की बात सामने नहीं आयी है. अगर इस प्रकार की बात जांच के क्रम में आती है तो निश्चित जेल पदाधिकारी व कर्मी नपेंगे.
शाम चार बजे तक हुई जांच, कैदियों से की गयी पूछताछ: जेल डीआइजी नीरज झा सुबह 10.15 मिनट पर सीधे मंडल कारा गये और वार्ड व जेल परिसर में सघन चेकिंग अभियान आंरभ कर दिया. दस बजे से संध्या चार बजे तक चेकिंग व कैदी से पूछताछ की गयी. इस क्रम में मंडल कारा की अन्य जानकारी तथा कर्मियों से भी डीआइजी ने पूछताछ की. बताया कि कटिहार मंडल कारा में निश्चित तौर पर कारा प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल रही है. कारा कर्मियों तथा पदाधिकारी से भी पूछताछ की गयी है.
कटिहार कारा में अबतक जो घटित हुआ है वह सीधे तौर पर स्थानीय कारा प्रशासन की खामियाें को प्रदर्शित करता है. मंडल कारा की एक जांच रिपोर्ट जेल आइजी को सौपी जायेगी. इसके बाद कारा में तैनात सुरक्षा कर्मी तथा पदाधिकारियों पर गाज गिरने की संभावना बरकरार है.
वायरल वीडियो में जिला प्रशासन से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है विचाराधीन कैदी मन्नान
मंडल कारा से वायरल हुए एक वीडियो में कैदी मन्नान घायल अवस्था में था. उसके शरीर पर चोट व घाव के निशान थे तथा उसने अपने शरीर पर घाव व जख्म भरने के लिए हल्दी लगा रखी थी. मन्नान ने वायरल किये वीडियो में जिला प्रशासन से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा है. साथ ही उसने यह भी बताया कि कारा प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद भी हत्याकांड में आरोपित एक विचाराधीन कैदी शैलेंद्र सिंह ने उसकी पिटायी की तथा उससे एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी. मन्नान ने वायरल वीडियो में कहा कि अगर रंगदारी नहीं दी, तो उक्त कैदी उसे जान से मार देंगे.
मन्नान ने वायरल वीडियो में कहा कि शैलेंद्र यह कह कर उसकी पिटायी कर रहा है कि उसने पुलिस की मुखिबरी की है. पुलिस की मुखबिरी की है जिसका नतीजा है कि उसे पीटा गया. साथ ही उससे एक लाख रूपये रंगदारी की मांग की गयी.
मंडल कारा से विडियो वायरल होते ही कारा प्रशासन हरकत में आ गया. जेल सुपरिटेंडेंट सुजीत झा ने कारा में सघन चेंकिग अभियान चलाया. मंडल कारा के वार्ड संख्या 10 के पीछे वाले भाग से दो मोबाइल शनिवार को बरामद किया. काराधीक्षक के निर्देश पर शनिवार को मारपीट करने तथा मंडल कारा में मोबाइल का उपयोग करने को लेकर दो लिखित शिकायत सहायक थाना पुलिस को दी गयी है. इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें