सर्वे व ड्यू लिस्ट अपडेट नहीं होने पर आशा होंगी चयनमुक्त : डीएम

कटिहार : समाहरणालय के सभागार में सोमवार को नियमित टीकाकरण को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नियमित टीकाकरण की सघन समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि आशा कार्यकर्ता के द्वारा सर्वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 4:01 AM

कटिहार : समाहरणालय के सभागार में सोमवार को नियमित टीकाकरण को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नियमित टीकाकरण की सघन समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि आशा कार्यकर्ता के द्वारा सर्वे लिस्ट एवं ड्यू लिस्ट अपडेट नहीं किया जाता है.

डीएम ने बैठक में साफ निर्देश देते हुए कहा कि जिन पोषक क्षेत्र के आशा कार्यकर्ता का ड्यू व सर्वे लिस्ट अपडेट नहीं होगा तो उस आशा को चयन मुक्त करने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुये कहा कि दिसंबर 2018 तक कटिहार जिले में 90 प्रतिशत बच्चों को प्रतिरक्षण करने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाना है. जिले में शत प्रतिशत बच्चों को प्रतिरक्षित करने की दिशा पहल की जानी चाहिए.

डीएम ने कहा कि पांच से 8 सितंबर तक प्रखंड स्तरीय आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका एवं एएनएम के लिए प्रशिक्षण आयोजित की जाय. जिसमें शत-प्रतिशत टीकाकरण को लेकर उनका क्षमतावर्धन हो सके. बैठक में जानकारी दी गई कि 9 से 12 सितंबर तक मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा. बच्चों के पूर्ण टीकाकरण को लेकर मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाना है. डीएम ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष की सफलता के लिए यह जरूरी है कि सर्वे एवं ड्यू लिस्ट को अपडेट कर लें. साथ ही कम्युनिकेशन प्लान तैयार करें.

Next Article

Exit mobile version