कटिहार : शहर के सिरसा स्थित एसबीपी विद्या विहार में शिक्षक दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ प्रशांत विक्रम ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया. श्री विक्रम ने कहा कि शिक्षक महान होते हैं. उनके योगदान को शब्दों में बया नहीं किया जा सकता है.
समाज में उनका स्थान सर्वोपरि है. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गयी. रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय गान से किया गया. इसमें अदिति, आध्या, तबस्सुम एवं उसकी साथी छात्राओं ने हिस्सा लिया. हास्य व्यंग के तहत चुटकुला, नाटक कजरी, शास्त्रीय गीत, नृत्य, अनुकरण, मस्ती की पाठशाला जैसे अनेक विधाओं में प्रस्तुति बच्चों ने दी. कार्यक्रम के दौरान डॉ माया ओझा ने डॉ कृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला. संचालन सत्या स्तुति एवं एएम ने की. शास्त्ररीय नृत्य में नैंसी ग्रुप की छात्राओं के प्रदर्शन ने लोगों का मन मोह लिया.
इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकों को प्राचार्य अनुपम कुमार झा ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इसमें राकेश कुमार, मनोज झा, डॉ अमर, डॉ माया ओझा, प्रशीला भगत, शांतिनाथ झा, प्रभाकर यादव, परितोष कुमार, अर्जुन साह, उत्तम कुमार गुआला, विकास कुमार, किरण कुमार, बिंदु कुमारी, निशा सिंह, नेहा झा, सीमा कुमारी, साक्षी सुप्रिया, वरूण कुमार झा, दीपक विश्वास, मानस गोपाल उपाध्याय, मनोरंजन सिंह, तमन्ना हबीब, विवेक आनंद, मंजू सिंह आदि शामिल थे.