इंटरनेट सेवा बंद रहने से लोगों को हुई परेशानी

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार की शाम से इंटरनेट सेवा ठप हो जाने से मानो पूरी जिंदगी ही ठहर गयी है. अचानक इंटरनेट सेवा ठप होने से कई जरूरी काम प्रभावित हुए हैं. कटिहार ही नहीं, बल्कि पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल में भी इंटरनेट सेवा पूरी तरह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 4:03 AM

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार की शाम से इंटरनेट सेवा ठप हो जाने से मानो पूरी जिंदगी ही ठहर गयी है. अचानक इंटरनेट सेवा ठप होने से कई जरूरी काम प्रभावित हुए हैं. कटिहार ही नहीं, बल्कि पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल में भी इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप है.

उल्लेखनीय है कि हाल के कुछ वर्षों से इंटरनेट सेवा लोगों के लिए लाइफ लाइन बन चुकी है. ऐसे में इंटरनेट के अचानक ठप हो जाने से समाज का हर तबका प्रभावित हुआ है. लोग यह जानने की कोशिश में जुटे रहे कि आखिर इंटरनेट सेवा ठप करने की स्थिति क्यों उत्पन्न हुई. युवाओं में मायूसी छायी रही. इस बीच इंटरनेट सेवा ठप होने से सबसे अधिक परेशानी मीडिया कर्मियों को हुई है. समाचार संकलन व प्रेषण के लिए मीडिया कर्मियों को मशक्कत करनी पड़ रही है.
जानकारों की मानें, तो 24 घंटे से इंटरनेट सेवा ठप रहने के कारण करोड़ों का कारोबार प्रभावित हुआ है. बाढ़ प्रभावित जिला होने की वजह से कटिहार के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. हालांकि बैंक व रेलवे प्रबंधन का दावा है कि उनके यहां इंटरनेट प्रभावित होने का कोई असर नहीं पड़ा है. सभी काम सुचारू रूप से चलते रहे.

Next Article

Exit mobile version