सड़क बन गयी है सब्जीमंडी, हफ्तों नहीं हटाया जाता कचरा

कटिहार : कटिहार नगर निगम के सबसे व्यस्ततम सड़क डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ है. इस पथ पर जिले की सबसे बड़ी मंडी न्यू मार्केट मंडी है. यहां सब्जी, अनाज, फल, मछली, रासायनिक खाद, दवा आदि का व्यवसाय होता है, लेकिन मंडी के कारण कारण सड़क काफी सकरी होती जा रही है. सड़क के दोनों किनारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 4:45 AM

कटिहार : कटिहार नगर निगम के सबसे व्यस्ततम सड़क डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ है. इस पथ पर जिले की सबसे बड़ी मंडी न्यू मार्केट मंडी है. यहां सब्जी, अनाज, फल, मछली, रासायनिक खाद, दवा आदि का व्यवसाय होता है, लेकिन मंडी के कारण कारण सड़क काफी सकरी होती जा रही है. सड़क के दोनों किनारों पर थोक विक्रेता तथा खुदरा विक्रेता सड़क पर ही दुकानदारी चला रहे हैं. इसके कारण सड़क भी मंडी का रूप ले ले चुकी है. इससे इस सड़क से आवागमन मुश्किल हो गया है.

इस सड़क पर दिन भर गुदरी बाजार लगा रहता है. इसके कारण सड़क पर वाहनों का चलना दूभर हो गया है. इससे आम लोग परेशान हैं. डाॅ राजेंद प्रसाद पथ के किनारे कई नर्सिंग होम हैं, लेकिन दिन भर सड़क जाम रहने के कारण यहां मरीज को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर अतिक्रमण रहने के कारण वाहन का प्रवेश मुश्किल हो गया है और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. वहीं जाम के कारण यहां पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं रहती है. ऐसे परिस्थितियों में वाहन कैसे गुजरते हैं, समझा जा सकता है. इस सड़क पर कई नर्सिंग होम है. यहां मरीज वाहन से ही आते हैं. पर जाम रहने के कारण उन्हें भी दिक्कत होती है.

कहते हैं मेयर : मेयर विजय सिंह का कहना है कि पिछले माह डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ पर अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को हटाया गया था. जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण दुकानदारों ने फिर से सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है. सड़क खाली करवाने के लिए जल्द ही पहल की जायेगी.
बारिश के बाद दुर्गंध से राह चलना मुश्किल
डॉ राजेंद्र प्रसाद पथ पर हमेशा कचरे का अंबार लगा रहता है. सफाई कर्मियों के नहीं आने से यहां हफ्तों तक कूड़ा उठता ही नहीं है. बरसात का मौसम रहने के कारण बारिश में भीग जाने के बाद कूड़े के दुर्गंध से लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया है.
जलजमाव भी बना है मुसीबत : इस पथ पर सेंट्रल बैंक से प्रकाश टॉकीज तक जलजमाव रहता है. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क के किनारे कई सरकारी प्रतिष्ठान के अलावा व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी हैं, लेकिन सड़क पर बारिश व नाले का पानी यहां हमेशा जमा रहता है.

Next Article

Exit mobile version