नो इंट्री में बड़े वाहनों के घुसने से लग रहा जाम
कटिहार : शहर में नो इंट्री का पालन नहीं किये जाने से शहर की सभी सड़कों पर दिन भर जाम का समस्या बनी रहती है. शनिवार के पूर्वाह्न करीब 11 बजे ट्रक के घुस आने से जाम से लोगों को घंटों तक जूझना पड़ा. यातायात पुलिस नो इंट्री नियम का पालन नहीं करा पा रही […]
कटिहार : शहर में नो इंट्री का पालन नहीं किये जाने से शहर की सभी सड़कों पर दिन भर जाम का समस्या बनी रहती है. शनिवार के पूर्वाह्न करीब 11 बजे ट्रक के घुस आने से जाम से लोगों को घंटों तक जूझना पड़ा. यातायात पुलिस नो इंट्री नियम का पालन नहीं करा पा रही है. इसके कारण वाहन चालक नो इंट्री में भी शहर में धड़ल्ले से प्रवेश कर रहे हैं.
इसके कारण शहर में जाम की समस्या बनी रहती है. शहर के विनोदपुर रोड, महात्मा गांधी रोड, न्यू मार्केट रोड, शिव मंदिर चौक रोड, तिनगछिया रोड, डीएस कॉलेज रोड, बरमसिया रोड, ललियाही रोड, हृदयगंज रोड, मिरचाईबाडी, डेहरिया रोड में दिन भर में दर्जनों बड़ी वाहन का आवाजाही होने से सड़कों पर छोटी गाड़ियों का परिचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. छोटी गाड़ी की जमावड़ा से सड़क पर घंटों यातायात बाधित हो जाता है. इसके कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.