कटिहार-एनजेपी रेलखंड पर 81 ट्रेनें अब भी बंद, यात्री परेशान

कटिहार : जिले में आयी भीषण बाढ़ की वजह से पिछले 13 अगस्त से कटिहार-एनजेपी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो सका है. 86 ट्रेनों के बंद होने के बाद से अब तक मात्र पांच ट्रेनों का ही परिचालन शुरू कराया जा सका है. इसके कारण रेल यात्रियों को घोर परेशानियों के दौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2017 5:28 AM

कटिहार : जिले में आयी भीषण बाढ़ की वजह से पिछले 13 अगस्त से कटिहार-एनजेपी रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं हो सका है. 86 ट्रेनों के बंद होने के बाद से अब तक मात्र पांच ट्रेनों का ही परिचालन शुरू कराया जा सका है. इसके कारण रेल यात्रियों को घोर परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है. कटिहार रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों का सुरक्षा की दृष्टि से परिचालन बंद कर दिये जाने के कारण यात्री परेशान हैं.

लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को कटिहार रेलवे स्टेशन पर 24-24 घंटे तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है. दरअसल कटिहार से बड़े पैमाने पर लोग रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में जाते हैं. इन राज्यों में जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है. इस दिशा में रेल प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल भी नहीं की गयी है. इसके कारण यात्रियों की यात्रा भगवान भरोसे हो रही है.
पिछले 25 दिनों से प्रत्येक दिन कटिहार रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री आते हैं और 24 घंटे से अधिक समय तक प्लेटफाॅर्म या स्टेशन के बाहर ट्रेन के इंतजार में बैठे रहते है. वहीं बहुत से यात्री यात्रा निरस्त कर देते हैं. रेल मंत्रालय के आदेश पर 13 अगस्त से कटिहार से न्यू जलपाईगुड़ी रेलखंड के बीच छह दर्जन से अधिक ट्रेनों के परिचालन को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version