24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कटिहार के अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए तड़प-तड़प कर मरीज की मौत, हंगामा

कटिहार : बिहारमें कटिहारसदर अस्पताल सेऑक्सीजन के लिए तड़प-तड़प कर एक मरीज की मौत का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि मृतक के परिजनोंद्वाराबार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी अस्पतालमेंमौजूद डॉक्टर और कर्मी ऑक्सीजन का सिलिंडर नहीं खोल पाये. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर […]

कटिहार : बिहारमें कटिहारसदर अस्पताल सेऑक्सीजन के लिए तड़प-तड़प कर एक मरीज की मौत का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि मृतक के परिजनोंद्वाराबार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी अस्पतालमेंमौजूद डॉक्टर और कर्मी ऑक्सीजन का सिलिंडर नहीं खोल पाये. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

जानकारी के मुताबिक नगर थाना इलाके के हुसैनाबाद मुहल्ला निवासीमृतकमरीज काे हार्ट अटैक की शिकायत पर देर रात अस्तपालमेंभर्ती कराया गया था.बतायाजाताहै कि मरीज को अस्पताल में भर्तीकरानेके दौरान वहां डॉक्टर व कर्मी मौजूद नहीं थे. परिजनों के दबाव के बाद इलाज के लिए मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद मरीज को ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ी. मरीज को ऑक्सीजन देने की व्यवस्था की जाने लगी. इसी दौरान ऑक्सीजन का सिलेंडर खोलने में डॉक्टर और अस्पताल के कर्मी नाकाम रहें. ऑक्सीजन के इंतजार में अंत में मरीज ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

उल्लेखनीय है कि इससे पहलेशुक्रवार को मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल से एकऐसा ही मामला प्रकाश मेंआया था. जहां औराई निवासी संजीवन मांझी की बेटी रूपा कुमारी (8 वर्ष) को डायरिया की शिकायत पर देर रात एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ऑक्सीजन लगाया गया. मगर, जिस सिलेंडर से पाइप को जोड़ा गया था, उसमें ऑक्सीजन नहीं थी. जिसके कारण बच्ची की मौत हो गयी थी. बच्ची की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया था.

ये भी पढ़ें… बिहार : मुजफ्फरपुर के अस्‍पताल में ऑक्‍सीजन की कमी से बच्‍ची की मौत, हंगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें