चिकित्सकों ने किया काम का बहिष्कार ओपीडी बंद, दिन भर भटकते रहे मरीज

कटिहार : रविवार रात चिकित्सकों के साथ हुई घटना के विरोध में व चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग को लेकर सोमवार को सभी चिकित्सक कार्य से अलग रहे. बाद में चिकित्सकों का एक शिष्टमंडल डॉ प्रेम रंजन के नेतृत्व में सिविल सर्जन डॉ बीके मिश्रा व उपाधीक्षक डॉ योगेंद्र प्रसाद भगत से मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 5:01 AM

कटिहार : रविवार रात चिकित्सकों के साथ हुई घटना के विरोध में व चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग को लेकर सोमवार को सभी चिकित्सक कार्य से अलग रहे. बाद में चिकित्सकों का एक शिष्टमंडल डॉ प्रेम रंजन के नेतृत्व में सिविल सर्जन डॉ बीके मिश्रा व उपाधीक्षक डॉ योगेंद्र प्रसाद भगत से मिल कर सुरक्षा की गुहार लगायी.सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि हाल के दिनों में सदर अस्पताल में लगातार चिकित्सकों पर हमले हो रहे है.

कई तरह के आरोप चिकित्सक पर लगाकर गाली-ग्लौज, अभद्र व्यवहार, मारपीट जैसी घटना आम बात हो गयी है. चिकित्सकों ने कहा कि हमलोगों को किसी तरह की कोई सुरक्षा स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुहैया नहीं करायी जाती है. एक साथ 50-100 की संख्या में लोग पहुंच कर हो-हंगामा करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में हमलोगों की हत्या भी हो सकती है. रविवार की रात एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों व कुछ असामाजिक तत्वों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया था.

इस दौरान ड्यूटी डॉ जावेद के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. डॉ प्रेम रंजन एवं डॉ एसएम ठाकुर ने बताया कि रविवार रात्रि सदर अस्पताल में पचास-साठ की संख्या में एक शव को लेकर आये उनके परिजन इनके इलाज करने की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में हंगामा किया. शव के साथ आये उनका लड़का अस्पताल परिसर में बेहोश हो जाने से उनके साथ आये पचास-साठ की संख्या में लोगों ने ड्यूटी पर तैनात डॉ जावेद आलम के साथ दुर्व्यवहार करते हुए अस्पताल में हंगामा किया तथा अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. डॉ प्रेम रंजन ने बताया कि आये दिन चिकित्सकों के साथ इस तरह की घटना होती रहती है.

चिकित्सक असुरक्षित महसूस कर रहे है. ऐसी स्थिति में चिकित्सक बिना सुरक्षा के अस्पताल में ड्यूटी कैसे करेंगे. इस घटना को लेकर सदर अस्पताल के चिकित्सकों में काफी भय व्याप्त है. चिकित्सकों ने अपनी सुरक्षा के लिए प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी है. जबकि सिविल सर्जन ने मांगों को गंभीरता से लेते हुए डीएम को सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराने की बात कही है.

अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डॉक्टरों ने सीएस से लगायी गुहार
सोमवार की रात रोगी के समर्थकों के द्वारा चिकित्सक के साथ किये गये दुर्व्यवहार एवं तोड़फोड़ की घटनाओं से चिकित्सक हताश है. सिविल सर्जन ने कहा कि आपातकालीन कक्ष में चिकित्सक के द्वारा मरीजों को सेवा दिया गया है.
डॉ बीके मिश्रा, सिविल सर्जन

Next Article

Exit mobile version