जीत मिलते ही खुशी से रो पड़ीं कटिहार की खिलाड़ी
कटिहार : अंडर-19 के बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला मेजबान कटिहार एवं बेगूसराय के बीच हो रहा था. कांटे की टक्कर में कभी बेगूसराय कटिहार पर भारी पड़ रहा था, तो कभी कटिहार बेगूसराय पर भारी पड़ रहा था. दर्शकों का भी उत्साह बढ़ता जा रहा था. इसी दौरान कांटे के मुकाबले में अंडर-19 बालिका […]
कटिहार : अंडर-19 के बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला मेजबान कटिहार एवं बेगूसराय के बीच हो रहा था. कांटे की टक्कर में कभी बेगूसराय कटिहार पर भारी पड़ रहा था, तो कभी कटिहार बेगूसराय पर भारी पड़ रहा था. दर्शकों का भी उत्साह बढ़ता जा रहा था. इसी दौरान कांटे के मुकाबले में अंडर-19 बालिका वर्ग में कटिहार ने बेगूसराय को 18-17 से पछाड़ कर जीत अपने नाम कर लिया. जैसे ही रेफरी ने जीत की घोषणा की, वैसे ही कटिहार की कई खिलाड़ी खुशी से रो पड़ीं.
वे एक दूसरे से को गले लगा कर रोने लगीं. इस दृश्य को देखकर डीएम मिथिलेश मिश्र भी भावुक हो उठे. बाद में तालियों से सबने मेजबान कटिहार की बालिका टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया.
उत्सवी माहौल में संपन्न हुआ कबड्डी का महाकुंभ : तीन दिवसीय कबड्डी का महाकुंभ शुक्रवार को उत्सवी माहौल में संपन्न हो गया. दर्शकों की खचाखच भीड़ के बीच राजेंद्र स्टेडियम के मैदान में रोमांचक फाइनल मुकाबला हुआ. इसमें लखीसराय, कटिहार, पूर्णिया, जहानाबाद में जीत का परचम लहराया. हालांकि पटना, बेगूसराय सहित अन्य जिलों के खिलाड़ियों ने इस तीन दिवसीय खेल के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया. यह अलग बात है कि आवासन एवं भोजन को लेकर थोड़ी कुव्यवस्था का आलम था. पर टूर्नामेंट रोमांचक व सफल रहा है. जिलों से आये खेल विशेषज्ञों ने भी इस बात को माना है कि अब तक इतने बड़े पैमाने पर खेल का आयोजन नहीं हुआ है.