स्टेडियम का होगा कायाकल्प : खेल मंत्री
कटिहार : शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर जिला कबड्डी चैंपियनशिप का समापन शुक्रवार को देर शाम हो गया. अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के बालक एवं बालिका वर्ग में लखीसराय, कटिहार, पूर्णिया, जहानाबाद का दबदबा रहा. अलग-अलग वर्ग में इन जिलों के खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहराया. मेजबान […]
कटिहार : शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर जिला कबड्डी चैंपियनशिप का समापन शुक्रवार को देर शाम हो गया. अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के बालक एवं बालिका वर्ग में लखीसराय, कटिहार, पूर्णिया, जहानाबाद का दबदबा रहा. अलग-अलग वर्ग में इन जिलों के खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहराया.
मेजबान कटिहार ने अंडर-19 बालिका वर्ग में कांटे के संघर्ष में जीत का खिताब अपने नाम कर लिया. बाद में एक भव्य समारोह में विजेता व उप विजेता टीम को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री ऋषि ने कहा कि खेल के मामले में कटिहार जिला पूरी तरह जीवंत है. डीएम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेहतर व्यवस्था की गयी है.
पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी व डीएम की मांग पर उन्होंने कहा कि कटिहार के इस राजेंद्र स्टेडियम का आधुनिकीकरण किया जायेगा. उन्होंने इसके लिए डीएम को निर्देश देते हुए कहा कि जितनी जल्दी हो सके इसका प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजें. राशि की कोई कमी नहीं होगी. राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. यह स्टेडियम ऐसा होगा जिसमें सभी तरह के विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध रहेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद स्टेडियम के निर्माण में दिलचस्पी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की तरह बिहार सरकार भी सबका साथ सबका विकास को मूल मंत्र मानकर हर क्षेत्र में विकास कर रही है. मंत्री ने कहा की कला संस्कृति एवं खेल से उनकी गहरी रुचि रही है. जब उन्हें यह विभाग दिया गया तो और भी ऊर्जा उनके भीतर आ गयी है. खेल संघों के साथ मिलकर बिहार को एक बेहतरीन खेल के रूप में विकसित किया जायेगा.