युवक की अधजली लाश मिली, हत्या की आशंका
हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया गया मामला पोठिया ओपी क्षेत्र का समेली : पोठिया ओपी क्षेत्र के स्टेट हाइवे-77 नरहैया पर मलहरिया जाने वाली सड़क किनारे शनिवार की सुबह अज्ञात युवक का अधजला शव बरामद हुआ. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने युवक की हत्या कर पेट्रोल डाल […]
हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया गया
मामला पोठिया ओपी क्षेत्र का
समेली : पोठिया ओपी क्षेत्र के स्टेट हाइवे-77 नरहैया पर मलहरिया जाने वाली सड़क किनारे शनिवार की सुबह अज्ञात युवक का अधजला शव बरामद हुआ. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने युवक की हत्या कर पेट्रोल डाल कर शव जलाया होगा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पश्चिमी चांदपुर पंचायत के नरहिया-मलहरिया सड़क किनारे शनिवार की सुबह अधजला शव मिला. शव मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. आसपास के लोग शव को देखने व पहचान के लिए बड़ी संख्या में जुट गये. सैकड़ों लोगो ने शव को देखा,
लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं की. मौके पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने युवक की पहले हत्या की होगी फिर हत्या को दूसरा रूप देने एवं शव की पहचान न हो इसके लिए पेट्रोल डाल कर आग लगा दी होगी.
पुलिस ने आशंका जतायी है कि घटना को सुबह के तीन से चार बजे के बीच अपराधियों ने अंजाम दिया होगा. मौके पर पोठिया थानाध्यक्ष अमित कुमार, सअनि सुरेंद्र यादव छानबीन में जुटे थे. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की हत्या कैसे की गयी है.