चूल्हे की आग से 50 घर जले
बारसोईः प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर पंचायत के राजबाड़ी गांव में शुक्रवार की दोपहर चुल्हे की चिनगारी से लगी आग से तीस परिवार का आशियाना जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं. देखते ही देखते 30 परिवार के 50 घर आग में जल गये. आगलगी में नकदी, अनाज, बरतन, कपड़ा, गहना सहित जरूरी […]
बारसोईः प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर पंचायत के राजबाड़ी गांव में शुक्रवार की दोपहर चुल्हे की चिनगारी से लगी आग से तीस परिवार का आशियाना जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं. देखते ही देखते 30 परिवार के 50 घर आग में जल गये. आगलगी में नकदी, अनाज, बरतन, कपड़ा, गहना सहित जरूरी कागजात भी जल गये. अनुमान लगाया जा रहा है कि आग से पचास लाख से भी ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हुआ है. किसान गेहूं की फसल काट कर घर में जमा किये थे, वो भी जल गयी.
आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये. परंतु रास्ता न होने के कारण वे घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाये. ग्रामीणों के सहयोग से घंटे भर बाद आग पर काबू पाया गया. फिर भी आग की चिनगारी निकलते देख लोगों ने पानी का मोटर लगा कर आग को किसी तरह काबू पाया. आग पश्चिम की तरफ स्थित ढाबू मोहम्मद के घर की चूल्हे की चिनगारी से लगी तथा पूरब की ओर तेज हवा होने के कारण पूर्व की तरफ के सारे घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की सूचना मिलते ही एसडीओ डॉ महेंद्र पाल के निर्देश पर प्रभारी अंचल पदाधिकारी ने कर्मचारी मनोज कुमार को घटनास्थल पर भेजा. भाजपा अल्पसंख्यक जिला महामंत्री ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की. इस दौरान श्री पाल ने कहा कि मुआवजा की राशि अविलंब देने का निर्देश सीओ को दे दिया गया है.
जिनके घर जले
अगलगी की घटना में मोफिजुद्दीन पिता जुलमत प्रधान, डमरू पिता मोफिजुद्दीन, मंगला पिता मोफिजुद्दीन, सिराज पिता जुलमत प्रधान, अल्पमुद्दीन पिता सिराजुद्दीन, लुकमान पिता सिराजुद्दीन, नमीरूद्दीन पिता जुलमत प्रधान, सुलतान पिता जुलमत प्रधान, मुन्हारो खातून पति समीरूद्दीन, काशीम पिता कफीलुद्दीन, मो जाकिर, पिता काशीम, नाजो खातून पति यासीन, निजाबुल पिता यासीन, विशनलाल शर्मा पिता होलिया शर्मा, ज्योतो शर्मा पिता विशनलाल शर्मा, संजय शर्मा पिता विशनलाल शर्मा, लुकमान पिता अली बक्स, फकीरा पिता फुल मोहम्मद, निजामुद्दीन पिता फुल मोहम्मद, अरबास, शेर मोहम्मद पिता फुल मोहम्मद, मो हसीना खातून पिता अरबास, अरूण शर्मा, दाबू मोहम्मद पिता सलामत, हमीदूल रहमान पिता किरामत, नूर इस्लाम पिता हमीदुल रहमान आदि के घर जल गये हैं.